वायरल पोस्ट के साथ बताई गई भावनात्मक कहानी सच्ची नहीं है। पोस्ट में नजर आ रहा व्यक्ति वेटलिफ्टर है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति एक घोड़े को अपने कंधों पर लाद कर खड़ा दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि इस व्यक्ति के घोड़े को सांप ने काट लिया था, लिहाजा इसकी जान बचाने के लिए व्यक्ति ने इसे अपनी पीठ पर लाद कर तीन मील का सफर तय किया और अस्पताल पहुंचाकर इसकी जान बचाई।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह तस्वीर यूक्रेन के वेटलिफ्टर दमैत्रो खालाझी की है। वे अक्सर ही घोड़े को कंधों पर उठाने का स्टंट करते हैं। पोस्ट के साथ बताई गई भावनात्मक कहानी सही नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Ramesh Kumar Kallubhai ने यह पोस्ट शेयर किया जिसमें तस्वीर के साथ लिखा गया है: इस आदमी ने अपने घोड़े को सांप के द्वारा डसे जाने के बाद, अपने पीठ पर लाद कर 3 मील का फासला तय किया और अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई। इसे कहते हैं सच्चे दिल से रिश्ता निभाना…
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से वायरल तस्वीर को सर्च किया। हमें साल 2017 में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल तस्वीर व वीडियो मिला। इस रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में नजर आ रहा व्यक्ति यूक्रेन का वेटलिफ्टर दमैत्रो खालाझी है। खालाझी अपनी शारीरिक ताकत दिखाने के लिए इस तरह के कई मुश्किल स्टंट करते हैं और वायरल तस्वीर भी उन्हीं में से एक है।
हमें खालाझी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी घोड़े को कंधों पर उठाने से जुड़ी कई तस्वीरें व अन्य स्टंट्स की वीडियोज मिलीं। उनके नाम से बने यूट्यूब चैनल पर भी उनके स्टंट्स के कई वीडियोज मौजूद हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने खालाझी से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर साल 2016 में खींची गई थी, जब उन्होंने घोड़े को कंधों पर उठाया था। उन्होंने पहली बार 1998 में घोड़े को कंधों पर उठाया था। इसके बाद से अब तक वे बैल और ऊंट को भी कंधों पर उठा चुके हैं।
फेसबुक पर यह पोस्ट Ramesh Kumar Kallubhai नामक यूजर ने शेयर की थी। इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर महरौली, साउथ दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट के साथ बताई गई भावनात्मक कहानी सच्ची नहीं है। पोस्ट में नजर आ रहा व्यक्ति वेटलिफ्टर है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।