विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर को ट्विटर का नया सीईओ नहीं चुना गया है। उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया है। द स्मैटरिंग न्यूज नामक एक व्यंग्य वेबसाइट ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था, जिसके बाद लोगों ने इस खबर को सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर ट्विटर को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर ट्विटर के नए सीईओ होंगे। एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया है और डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर को इस पद के लिए चुना है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि यह फर्जी है। डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर को ट्विटर का नया सीईओ नहीं चुना गया है। उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया है। द स्मैटरिंग न्यूज नामक एक व्यंग्य वेबसाइट ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था, जिसके बाद लोगों ने इस खबर को सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
फेसबुक यूजर एस.टी. मान ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ब्रेकिंग: एलन मस्क ने पद छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को नए ट्विटर सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। फिर हमने डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर के ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट 22 दिसंबर 2022 को ट्वीट मिला। उन्होंने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए वायरल दावे को फेक बताया है।
जांच के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट द स्मैटरिंग न्यूज नामक एक वेबसाइट पर 19 दिसंबर को प्रकाशित मिली। वेबसाइट को खंगालना के बाद हमने पाया कि यह एक व्यंग्य वेब पोर्टल है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी खबरें और रिपोर्ट सिर्फ मनोरंजन के मकसद से लिखी गई है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के बिजनेस पत्रकार मनोज कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है।”
एलन मस्क ने 19 दिसंबर 2022 को एक पोल करके लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए, जिस पर 57.5 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया था। इसके बाद ही उन्होंने कहा था कि जैसे ही उन्हें कोई बेवकूफ इस पद के लिए मिल जाएगा,वो इस पद को छोड़ देंगे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होने लगी।
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर कोई जानकारी साझा नहीं कर रखी है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर को ट्विटर का नया सीईओ नहीं चुना गया है। उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया है। द स्मैटरिंग न्यूज नामक एक व्यंग्य वेबसाइट ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था, जिसके बाद लोगों ने इस खबर को सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।