Fact Check: डॉन न्यूज ने नहीं किया यह आर्टिकल पब्लिश, वायरल हो रहा है फेक पोस्ट
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि डॉन न्यूज के नाम से प्रसारित किया जा रहा यह स्क्रीनशॉट फर्जी है। डॉन न्यूज ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की है।
- By: Umam Noor
- Published: Sep 4, 2022 at 04:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इस समय पाकिस्तान के कई हिस्सों में भरी बारिश की वजह से ज़बरदस्त बाढ़ आई हुई है और सोशल मीडिया पर कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं। अब इस कड़ी में डॉन न्यूज का आर्टिकल बताते हुए एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान में बाढ़ जलवायु परिवर्तन के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है, क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि डॉन न्यूज के नाम से प्रसारित किया जा रहा यह स्क्रीनशॉट फर्जी है। डॉन न्यूज ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की है।
वायरल है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने एक न्यूज स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इसमें डॉन न्यूज और हेडलाइन में लिखा है, हिंदी अनुवाद: “पाकिस्तान में बाढ़ जलवायु परिवर्तन के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए आई है क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ते हैं।” इसी खबर के स्क्रीनशॉट में बाढ़ के दृश्य की कुछ तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं।
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
डॉन न्यूज के नाम से वायरल हुए इस स्क्रीनशॉट में तारीख 27 अगस्त 2022 लिखी हुई है और खबर लिखने वाले पत्रकारों में सलीम शाहिद, मंज़ूर अली, इफ्तिखार ए खान के नाम नजर आ रहे हैं।
पड़ताल शुरू करने के लिए हम डॉन न्यूज की वेबसाइट पर गए और कीवर्ड के आधार पर न्यूज सर्च कर वहां अपनी खोज शुरू की। सर्च में हमें 27 अगस्त 2022 की खबर मिली, जिसमें बाढ़ से संबंधित इन्हीं वायरल तस्वीरों का इस्तेमाल किया है और इन्हीं पत्रकारों के नाम लिखे हैं, जैसा वायरल पोस्ट में है। यहाँ खबर की सुर्खी है, ‘Army called in as KP faces flood threat.’
ई-पेपर पर भी हमें यह खबर 27 अगस्त 2022 के पहले पेज पर मिली। यहां भी यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मूल शीर्षक को एडिट कर नकली बनाया गया है।
एडिटेड और असल न्यूज़ के स्क्रीनशॉट के दरमियान फ़र्क़ को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
हमें डॉन न्यूज वेबसाइट पर भी वायरल स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताते हुए खबर मिली। 30 अगस्त, 2022 को पब्लिश हुई इस खबर में बताया गया है, “पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के बारे में डॉन न्यूज़ का एक एडिटेड स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। डॉन की मूल रिपोर्ट 27 अगस्त को अखबार में ‘Army called in as KP faces flood threat.’ शीर्षक के साथ छपी थी।
पुष्टि के लिए हमने डॉन न्यूज के डीएन (डायरेक्टर न्यूज) जाहिद मजहर से संपर्क किया और वायरल पोस्ट को उनके साथ साझा किया। उसने हमें पुष्टि की कि यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है।
जिसे खबर को एडिट कर के वायरल किया जा रहा है उसमें तीन पत्रकारों के नाम हैं। उनमें मंज़ूर अली से हमने ट्विटर के ज़रिये संपर्क किया और वायरल पोस्ट के हवाले से उन्होंने हमें बताया कि उनकी खबर की हेडिंग को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है और डॉन न्यूज़ वायरल स्क्रीनशॉट की सुर्खी जैसा फॉन्ट भी यूज़ नहीं करता है।
फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर आलोक शर्मा फेसबुक पर काफी एक्टिव है और उसके 199 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि डॉन न्यूज के नाम से प्रसारित किया जा रहा यह स्क्रीनशॉट फर्जी है। डॉन न्यूज ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की है।
- Claim Review : पाकिस्तान में बाढ़ जलवायु परिवर्तन के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए आई है क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ते हैं
- Claimed By : Alok Sharma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
Thanks for one s marvelous posting! I actually enjoyed reading it you will be a great author.I will make certain to bookmark your blog and may come back from now on. ary news live streaming youtube