विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि डिजिटली तैयार किया गया है। इस तस्वीर को कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दारया कावा ने कई तस्वीरों की मदद से डिजिटली तैयार किया है, जिसे अब असली समझकर यूजर्स गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो चंद्रमा की है, जिसे चंद्रयान-3 ने खींच कर भेजा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि डिजिटली तैयार किया गया है। इस तस्वीर को कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दारया कावा ने कई तस्वीरों की मदद से डिजिटली तैयार किया है, जिसे अब असली समझकर यूजर्स गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर फॉरेस्ट टी मीडिया ने 22 अगस्त 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “चंद्रमा की सबसे तीव्र छवियों में से एक, ये बेहद खूबसूरत है।” #MissionChandrayan-3
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
एक अन्य फेसबुक यूजर গোপাল ভাড ने 22 अगस्त 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “चंद्रमा की सबसे तीव्र छवियों में से एक, ये बेहद खूबसूरत है। #moon
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें यह तस्वीर (आईक्यू पायरेट) नामक एक फेसबुक अकाउंट पर मिली। तस्वीर को 7 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “यह तस्वीर एक कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर ने कैप्चर की है। फिलहाल यह तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचा रही है।”
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल तस्वीर एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 7 अक्टूबर 20022 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दारया कावा की है। रिपोर्ट में मौजूद उनके कोट के मुताबिक, दारया कावा ने पहले कैनन EOS 1200D के साथ सेलेस्ट्रॉन नेक्सस्टार 8SE का इस्तेमाल कर पहले चंद्रमा की कई तस्वीरों को कैमरे में कैद किया। फिर सॉफ्टवेयर की मदद से कई तस्वीरों को एडिट कर इस तस्वीर को तैयार किया।
न्यूज वीक ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने दारया कावा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल तस्वीर दारया कावा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। तस्वीर को 21 नवंबर 2021 को शेयर किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने Darya Kawa (दारया कावा) से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। मैं एक एस्ट्रोफोटोग्राफर हूं। वायरल तस्वीर करीब तीन साल पुरानी है। मैंने सेलेस्ट्रॉन नेक्सस्टार 8SE (टेलीस्कोप) और कैनन EOS 1200D (कैमरा) का इस्तेमाल कर चंद्रमा की कई तस्वीरों को खींचा था। फिर मैंने सभी तस्वीरों को सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट कर इस तस्वीर को तैयार किया था।”
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 14 हजार लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर राजस्थान का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि डिजिटली तैयार किया गया है। इस तस्वीर को कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दारया कावा ने कई तस्वीरों की मदद से डिजिटली तैयार किया है, जिसे अब असली समझकर यूजर्स गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।