Fact Check : गोवा का दूधसागर वाटर फॉल्स राजस्थान के गोरम घाट के नाम पर वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 30, 2019 at 05:32 PM
- Updated: Sep 30, 2019 at 05:44 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत झरने का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो गोरम घाट का है। गोरम घाट राजस्थान में स्थित है। विश्वास टीम की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो राजस्थान के गोरम घाट का नहीं, बल्कि गोवा के दूधसागर वाटर फॉल्स का है।
क्या है वायरल पोस्ट में
‘राजस्थान से हो तो पेज लाइक कीजिए’ नाम के फेसबुक पेज ने एक झरने का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, ”जबर्दस्त विडिओ यार आपने सही मॉके पर गोरम घाट की तस्वीरें ली”
इस वीडियो को अब तक 10 हजार बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गोरम घाट के नाम पर वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इस वीडियो को देखने से हमें पता चला कि यह वीडियो ट्रेन से बनाया गया था। इसके बाद हमने पोस्ट पर आए कमेंट को ध्यान से पढ़ा।
महेश वर्मा नाम के एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दावा किया कि ये वीडियो गोरम घाट (राजस्थान) का नहीं, बल्कि ये दूध सागर झरना है। ये कर्नाटक और गोवा की सीमा पर स्थित है। पूरा कमेंट आप नीचे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले हमने गूगल में ‘गोरम घाट’ टाइप करके सर्च किया। गूगल पर मौजूद गोरम घाट के वीडियो और तस्वीरें वायरल वीडियो से बिलकुल अलग थीं। गोरम घाट राजस्थान के राजसमंइ जिले में स्थित है। वहां एक झरना है, लेकिन उसकी ऊंचाई वायरल वीडियो में दिख रहे वाटर फॉल से काफी कम थी।
इसके बाद विश्वास टीम ने गूगल पर जाकर ‘दूधसागर झरना’ टाइप करके सर्च किया। हमें कई खबरें, वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिसमें दूधसागर जलप्रपात के बारे में जानकारी दी गई थी। हमें पता चला कि दूधसागर गोवा में है।
हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को भी ट्रेन से बनाया गया था। इसमें हमें कुछ ऐसे ही फुटेज मिले, जो राजस्थान के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो में मौजूद हैं।
वीडियो की हकीकत जानने के लिए विश्वास टीम ने गोवा टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी दीपक नार्वेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के गोरम घाट के नाम पर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल वह हमारे दूधसागर वॉटर फॉल्स का है।
अंत में विश्वास टीम ने ‘राजस्थान से हो तो पेज लाइक कीजिए’ की सोशल स्कैनिंग की। इस अकाउंट से वीडियो को वायरल किया गया। हमें पता चला कि इस पेज को 90 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इसे एक मई 2017 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : हमारी टीम की पड़ताल में पता चला कि राजस्थान के गोरम घाट के नाम पर वायरल वीडियो फर्जी है। असली वीडियो गोवा के दूधसागर वाटर फॉल का है।
- Claim Review : राजस्थान के गोरम घाट का वीडियो
- Claimed By : फेसबुक पेज राजस्थान से हो तो पेज लाइक कीजिए
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...