Fact Check : फर्जी है बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर वायरल हुई खबर
कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री की 121 किमी की पदयात्रा का दावा गलत है। खबर छापने वाले अखबार ने भी बाद में इसका खंडन छापते हुए खेद व्यक्त किया है। बागेश्वर धाम ने भी इसको गलत बताया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Mar 6, 2023 at 02:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक अखबार की कटिंग शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। अखबार की खबर का भी शीर्षक है, कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री म. प्र. में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। अखबार ने भी इस खबर का खंडन छापा है और बागेश्वर धाम की तरफ से भी इस खबर को गलत बताया गया है। हालांकि, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर योगेंद्र सिंह तोमर (आर्काइव लिंक) ने 3 मार्च को अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा,
“मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिलेगा बागेश्वर धाम बालाजी सरकार का आशीर्वाद
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन करेंगे 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा”
खबर में लिखा है,
“मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी अहम भूमिका निभाएंगे। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की बंद कमरे में करीब आधे तक चर्चा हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री 121 किमी की पैदल सात्रा पर निकलेंगे। वो लोगों को आपस में जुड़ने का संदेश भी देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर समर्थन के बारे में चर्चा की थी। इसकी भनक लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस को आश्वस्त कर चुके थे।”
ट्विटर यूजर विनित चौबे (आर्काइव लिंक) ने भी 2 मार्च को अखबार की इस कटिंग को शेयर कर समान दावा किया।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले अखबार में छपी खबर को ध्यान से देखा। इसमें न तो किसी का बयान नहीं है और न ही सोर्स के बारे में कोई जानकारी दी गई है।
इसके बाद हमने कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया। टाइम्स नाउ हिंदी में 2 मार्च को खबर छपी है, “धीरेंद्र शास्त्री 121 किलोमीटर की यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बीच वह लोगों से मिलेंगे और उनको अपना संदेश देंगे। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बेचैन हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं।” हालांकि, इसमें कांग्रेस के समर्थन की कोई बात नहीं की गई है।
हमें टाइम्स नाउ के अलावा किसी अन्य भरोसेमंद मीडिया वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हां, ‘द सूत्र‘ वेबसाइट पर इस बारे में 4 मार्च को एक खबर जरूर छपी है। इसके मुताबिक, “यह खबर सांध्य दैनिक अग्निबाण में प्रकाशित हुई थी। इस खबर को लेकर बागेश्वर धाम सेवा समिति ने आपत्ति दर्ज की है। समिति के कन्वेनर शनि कुमार ने अखबार को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें अखबार पर फेक न्यूज छापने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की बात लिखी गई है। जबलपुर की वकील रश्मि पाठक ने कहा कि शनि कुमार ने उनसे संपर्क किया था। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश के सांध्य अखबार अग्निबाण ने बागेश्वर धाम को लेकर एक खबर छापी है। इसका शीर्षक था- बागेश्वर धाम कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा करेंगे। यह खबर फेक है। धीरेंद्र शास्त्री का किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है।”
हमने अग्निबाण अखबार के ईपेपर को चेक किया। 2 मार्च के जबलपुर एडिशन में यह खबर छपी है।
इस बारे में हमने अग्निबाण अखबार के मैनेजर संजीव पाराशर से बात की। उनका कहना है, “अखबार ने इस खबर का खंडन भी छापा है और इसको लेकर खेद भी जताया है।“
4 मार्च के जबलपुर एडिशन में खबर के खंडन को देखा जा सकता है।
बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी वायरल खबर को लेकर ट्वीट (आर्काइव लिंक) किया गया है। 3 मार्च को किए गए ट्वीट में इसको गलत बताया गया है।
बागेश्वर धाम के व्यवस्थापक शनि का कहना है, “हम किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में नहीं है। धर्म किसी राजनीति का नहीं होता है। गलत खबर छापने पर हमने अखबार को नोटिस भी दिया था।“
गलत खबर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर योगेंद्र सिंह तोमर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह ग्वालियर के रहने वाले हैं और एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। मई 2013 से फेसबुक पर सक्रिय यूजर के 5 हजार फ्रेंड्स हैं और 798 लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम को लेकर कुछ पोस्ट, तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनकी जांच विश्वास न्यूज ने की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री की 121 किमी की पदयात्रा का दावा गलत है। खबर छापने वाले अखबार ने भी बाद में इसका खंडन छापते हुए खेद व्यक्त किया है। बागेश्वर धाम ने भी इसको गलत बताया है।
- Claim Review : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे।
- Claimed By : Facebook User- योगेंद्र सिंह तोमर
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...