कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। उनके पति का नाम माधव तिवारी है, जो कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कथावाचक देवी चित्रलेखा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह अपने पति के साथ दिख रही हैं। तस्वीर को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चित्रलेखा अपने मुस्लिम पति के साथ अमेरिका घूम रही हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। चित्रलेखा के पति का नाम माधव तिवारी है। उनकी शादी किसी मुस्लिम होने का दावा गलत है। इससे पहले भी इस तरह की पोस्ट वायरल हो चुकी है। विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी, जिसकी रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस तस्वीर को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।
फेसबुक यूजर ‘गौरव पासी लखीमपुर‘ ने भी 30 जुलाई को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“25 लाख रुपए अपनी एक कथा का लेने वालीं देवी चित्रलेखा ..
हमें धन, दौलत, संपत्ति का मोह त्यागने को कहती हैं,
ख़ुद उन्हीं रुपए से देवी जी ठाट से अपने मुस्लिम शौहर के साथ अमेरिका में घूम रही हैं।“
तस्वीर पर आजतक का लोगो लगा है और उस पर 25 जुलाई की तारीख पड़ी हुई है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। आजतक की वेबसाइट पर इससे संबंधित वेब स्टोरी छपी है। इसमें लिखा है कि कथावाचक देवी चित्रलेखा अपने पति के साथ अमेरिका घूम रही हैं। उनके पति का नाम माधव तिवारी है। माधव बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के अरुण तिवारी के बेटे हैं। फोटो में दिख रही जगह मैनेचस्टर की लेक डिस्ट्रिक्ट है।
madhavprabhuji के नाम से बने माधव तिवारी के इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल तस्वीर को 15 जुलाई को पोस्ट किया गया है। इसमें जगह का नाम लेक डिस्ट्रिक्ट दिया गया है।
चित्रलेखा के फेसबुक पेज से 2 जून 2020 को विवाह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए साफ किया गया था कि उनकी शादी 23 मई 2017 को माधव तिवारी से हुई थी। माधव ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया कि देवी चित्रलेखा का विवाह न तो किसी मुस्लिम से हुआ है और न ही किसी ड्राइवर या तबला वादक से।
30 जुलाई को चित्रलेखा के फेसबुक अकाउंट से कथा की तस्वीरें पोस्ट कर इसे अमेरिका के न्यू जर्सी का बताया गया।
इससे पहले जब इस तरह की पोस्ट वायरल हुई थी तब विश्वास न्यूज ने चित्रलेखा के मीडिया को-ऑर्डिनेटर राहुल शर्मा से संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पति का नाम माधव तिवारी है, जो कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से आते हैं।
तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 17 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। उनके पति का नाम माधव तिवारी है, जो कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।