Fact Check: रोहिणी में घर की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का आरोपी मुस्लिम नहीं है, वायरल दावा गलत

रोहिणी में फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का आरोपी मुस्लिम नहीं है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को अवंतिका सी ब्लॉक में छानबीन करते हुए वीडियो बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में वह शख्स कह रहा है कि फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे और आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं। वीडियो में आरोपी और कुछ अन्य लोगों में हो रही बहस को भी सुना जा सकता है। कुछ यूजर्स वीडियो को जिस तरह से शेयर कर रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी मुस्लिम है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि रोहिणी में घर की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का आरोपी मुस्लिम नहीं है। उसका नाम जसवंत सिंह पुत्र सैमुअल सिंह है। पुलिस ने भी आरोपी के मुस्लिम होने से इनकार किया है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Devashish Ajitkumar Bhattacharya ने 6 अगस्त को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली से

दिल्ली बारूद के ढेर पर है l दिल्ली मे लाखो की तादाद मे बसते हुए रोहिन्गिया और बांग्लादेशी जिहादीयो के इरादे बहुत ही ख़ौफ़नाक है l हों सकता है यह आप को जल्द कश्मीर फाइल देखा दे

दिल्ली के अवंतिका सी ब्लॉक में घर के चारों दीवारों पर लिखा “पाकिस्तान ज़िंदाबाद, Pakistan Long Live

जब इलाक़े के लोगों ने पकड़ा तो देखिए कितने ख़तरनाक मंसूबे थे इस व्यक्ति के l बोल रहा है छोटे छोटे दूध मुँहे बच्चों को मारेगा l

दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में lबहुत बड़ी खतरनाक साज़िश की बू आ रही है l दिल्ली वाले बहुत ही ज्यादा सावधान और सतर्क रहें”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। एबीपी लाइव की वेबसाइट पर 5 अगस्त को छपी खबर में लिखा है कि एक शख्स ने रोहिणी के अवंतिका सी ब्लॉक स्थित अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम यशवंत सिंह है।  

अमर उजाला की वेबसाइट पर 4 अगस्त को छपी खबर में वायरल वीडियो के कीफ्रेम का भी प्रयोग किया गया है। इसमें जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह के हवाले से बताया गया है कि युवक मुस्लिम नहीं है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अपने परिवार से अलग यहां रह रहा है।  

न्यूज नेशन के यूट्यूब चैनल पर 6 अगस्त को इस बारे में वीडियो न्यूज अपलोड है। इसमें आरोपी के घर को दिखाया गया है। वीडियो न्यूज में दिखाया गया है कि आपत्तिजनक पोस्टरों को हटा दिया गया है। वहां मौजूद नेमप्लेट पर आरोपी का नाम जसवंत सिंह पुत्र सैमुअल सिंह लिखा हुआ है।

इस बारे में रोहिणी के विजय विहार थाने के प्रभारी का कहना है कि आरोपी मुस्लिम नहीं है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: रोहिणी में फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का आरोपी मुस्लिम नहीं है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट