विश्वास न्यूज की पड़ताल में प्रमोद प्रेमी के निधन से जुड़ी खबर फर्जी साबित हुई। किसी ने जानबूझकर उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी का निधन हो गया है। कई यूजर्स इसे सच मानकर वायरल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो भ्रामक तरीके से वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में प्रमोद प्रेमी के निधन से जुड़ी खबर फर्जी साबित हुई। किसी ने जानबूझकर उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे इसे वायरल करने लगे। वहीं, कुछ लोग अपने फेसबुक पोस्ट का व्यूज बढ़ाने के लिए भी भ्रामक ढंग से वीडियो बनाकर पोस्ट करने लगे।
फेसबुक पेज निर्मल यादव फैंस ने एक रील पोस्ट करते हुए दावा किया कि दुखी खबर, 15 मिनट पहले प्रमोद प्रेमी का निधन हुआ।
इसी तरह एक फेसबुक यूजर ने 16 मार्च को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा कि प्रमोद प्रेमी का आज 6:00 बजे हुआ निधन। वीडियो की शुरुआत त भ्रामक ढंग से की गई। वीडियो के अंत में भले ही सच्चाई बताई हो, लेकिन इस पोस्ट से भी काफी भ्रम फैला।
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। प्रमोद प्रेमी के निधन की अफवाह को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर प्रमोद प्रेमी से जुड़ी वायरल पोस्ट की पुष्टि करती हुई एक भी खबर नहीं मिली। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने प्रमोद प्रेमी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगालना शुरू किया । इनका फेसबुक पेज लगातार अपडेट रहा है। इनके पेज पर 29 अप्रैल का हमें एक फेसबुक लाइव मिला। इसमें प्रमोद प्रेमी को देखा जा सकता है।
इसी तरह एक मई को प्रमोद प्रेमी ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी एक वीडियो दिखा। इसमें भी प्रमोद प्रेमी को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए सिंगर प्रमोद प्रेमी के मैनेजर सोनू से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रमोद प्रेमी के निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई है। वे एकदम स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
सर्च के दौरान हमें पता चला कि होली के मौके पर नेताओं को लेकर प्रमोद प्रेमी ने एक गाना गाया था। जिसके बाद उनके ऊपर केस दर्ज हो गया था। प्रमोद प्रेमी ने अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई नेताओं का नाम लिया था।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक पेज निर्मल यादव फैन्स को 7.8 हजार लोग फॉलो करते हैं। पेज पर भोजपुरी से जुड़े काफी वीडियो मिले।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी के निधन से जुड़ी पोस्ट फर्जी है। वे स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।