विश्वास न्यूज की पड़ताल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से जुड़ी खबर झूठी साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान एरोन फिंच से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें उनकी एक तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की। यह फर्जी साबित हुई। संन्यास को लेकर फिंच ने अभी हाल-फिलहाल में कोई घोषणा नहीं की है।
ट्विटर हैंडल MiSsI17_02 (@K_MiSsI17_02) ने 3 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए लिखा :’Aaron Finch has decided to retire from all forms of cricket. He has arranged for a press conference tomorrow.’
हिंदी में इसका अर्थ होगा : ‘एरोन फिंच ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसको लेकर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।’
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट में लिखी गई बातों का यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। कई अन्य यूजर्स ने भी इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सबसे पहले फिंच के संन्यास संबंधित कीवर्ड से गूगल के जरिए ओपन सर्च किया। हमें एक भी ऐसी लेटेस्ट खबर नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो, क्योंकि इतने बड़े खिलाड़ी अगर संन्यास लेते तो दुनियाभर की मीडिया की खबरों की सुर्खियां बनती, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
इसके बाद हमने क्रिकेट ऐप cricbuzz को खंगालना शुरू किया। हमें कहीं भी फिंच के संन्यास से जुड़ी खबर नहीं मिली। इसी क्रम में 11 मार्च 2022 को cricbuzz में फिंच से संबंधित एक खबर प्रकाशित मिली। जिसके अनुसार, फिंच इस साल आईपीएल के नीलामी में नहीं बिक पाए थे, लेकिन एलेक्स हेल्स की अनुपस्थिति के कारण उसकी जगह पर केकेआर से जुड़ेंगे।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सर्च जारी रखा। इसी दौरान sportskeeda न्यूज वेबसाइट पर 19 अगस्त 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान फिंच ने कहा कि 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के बाद संन्यास लेने की सोच सकता हूँ। संबंधित खबर यहां पढ़ें।
जांच के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने भी इसे फेक बताया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से जुड़ी खबर झूठी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।