Fact Check: शराब या वोदका पीने से कम नहीं होगा कोविड—19 इंफेक्शन का खतरा
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Jul 10, 2020 at 04:36 PM
- Updated: Sep 17, 2020 at 08:32 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि शराब खासकर वोदका पीने से कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिस पर लिखा गया है कि शराब खासकर वोदका पीने से कोविड—19 इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। वायरल पोस्ट यहां देखी जा सकती है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
हमारी पड़ताल में हमें कुछ ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले जिनमें यही नोट अमेरिका के कानसास सिटी स्थित सेंट ल्यूक्स हॉस्पिटल की ओर से जारी प्रेस नोट के तौर पर शेयर किया जा रहा था।
हमने जब इस हॉस्पिटल के नाम से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें हॉस्पिटल का फेसबुक पेज मिल गया। ‘Saint Luke’s Hospital of Kansas City’ नाम के इस फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला गया है जिसमें साफ लिखा गया है कि हॉस्पिटल के लोगो के साथ वायरल हो रहा यह प्रेस नोट फर्जी है।
हमें स्थानीय मीडिया वेबसाटी पर एक आर्टिकल मिला जिसमें सेंट ल्यूक्स हैल्थ की मीडिया रिलेशंस डायरेक्टर एमिली होहेनबर्ग का स्टेटमेंट शामिल है। होहेनबर्ग ने बताया: हमसें लेबनान, सऊदी अरब, फिलिपींस, फिनलैंड और भारत सहित कई देशों से लोगों ने इस पोस्ट के बारे में पड़ताल की है। वायरल पोस्ट में हॉस्पिटल का लोगो इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से यह लोगों को आसानी से भ्रमित कर रहा है।
विश्वास न्यूज ने जनरल फिजीशियन डॉ. सजीव कुमार से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि एल्कोहल या वोदका से कोरोनावायरस को खत्म नहीं किया जा सकता। यह दावा गलत है। एल्कोहल से बने सेनिटाइजर्स से हाथ साफ किए जा सकते हैं, लेकिन एल्कोहन पीने से कोरोनावायरस का खतरा कम नहीं होता।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए एल्कोहल—बेस्ड हैंड सेनिटाइजर से हाथ साफ करने की सलाह दी है।
वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी सलाह दी है कि एतिहात के तौर पर हमें बार बार हाथ साबुन या हैंड सेनिटाइजर से धोते रहना चाहिए।
फेसबुक पर यह पोस्ट Beaver Saloon नामक पेज ने शेयर की है। इस पेज को स्कैन करने पर हमने पाया कि इस पेज के 1481 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष
शराब या वोदका पीने से कोरोना वायरस का रिस्क कम नहीं होगा। वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है।
Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए ,क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या ) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।
- Claim Review : शराब या वोदका पीने से कम होगा कोरोना वायरस का खतरा
- Claimed By : FB User: Beaver Saloon
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...