विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि ‘9090902024’ भाजपा के एक अभियान से जुड़ा एक फोन नंबर है, जहां यूजर मोदी सरकार के नौ वर्षों के लिए समर्थन दिखाने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसका यूनिफॉर्म सिविल कोड से कोई लेना-देना नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर में चर्चा बनी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फ़ोन नंबर को शेयर कर जनता से इस नंबर पर मिस कॉल करने की अपील की जा रही है और कहा जा रहा है कि इस नंबर पर मिस कॉल करके आप यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रति अपना समर्थन रजिस्टर कर सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया, ‘9090902024’ 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान से जुड़ा एक फोन नंबर है, जहां उपयोगकर्ता मोदी सरकार के नौ वर्षों के लिए समर्थन दिखाने के लिए एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं। पड़ताल में पता चला कि इस नंबर का यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर योगी समर्थक ग्रुप ने 27 जून 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। यूजर ने लिखा है, “कॉमन सिविल कोड ( UCC ) ऑनलाइन नहीं भर सकते तो इस नंबर पर 9090902024 पर मिस कॉल कर अपनी एकता दिखाओ सनातनी भाई और बहनों।”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें मिस कॉल देने से यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए समर्थन रजिस्टर किया जा रहा हो।
हालांकि, हमें इस विषय में भारतीय लॉ कमीशन का 14 जून 2023 को जारी एक नोटिस मिला। इस नोटिस के ज़रिये समान नागरिक संहिता या यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आम जनता, राजनीतिक दलों और अन्य लोगों से टिप्पणियां मांगीं गयीं थी। यूसीसी पर जो लोग अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं, वे भारत के विधि आयोग को memberecretary-lci@gov.in पर एक ईमेल भेजकर ऐसा कर सकते हैं।
अब हमने वायरल नंबर पर कॉल की। कॉल पहले रिंग के बाद ही कट गई। इसके बाद हमें मैसेज आया “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु प्रतिबद्ध मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद। मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां जानने के लिए 9yearsofseva.bjp.org पर क्लिक करें। भाजपा।”
यहां से क्लू लेकर ढूंढने पर हमें इस विषय में बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 29 जून 2023 का एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा था- “‘जनसंपर्क से जन समर्थन’ अभियान से जुड़ने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करें।”
इस नंबर को लेकर हमें 9yearsofseva.bjp.org पर भी यह जानकारी मिली कि इसे बीजेपी के समर्थन को रजिस्टर करने के लिए लॉन्च किया गया है।
हमें एनडीटीवी की 30 जून की एक खबर में भी इस नंबर को लेकर यह जानकारी मिली कि यह नंबर बीजेपी द्वारा समर्थन लेने के लिए लॉन्च किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीजेपी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वायरल नंबर बीजेपी को समर्थन देने के लिए लॉन्च किया गया है।
फेक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक ग्रुप ‘योगी समर्थक ग्रुप‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, इस ग्रुप के लगभग 8000 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि ‘9090902024’ भाजपा के एक अभियान से जुड़ा एक फोन नंबर है, जहां यूजर मोदी सरकार के नौ वर्षों के लिए समर्थन दिखाने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसका यूनिफॉर्म सिविल कोड से कोई लेना-देना नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।