लड़कियां एक प्ले की रिहर्स कर रही थी, जिसे अब गलत संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यूपी पुलिस ने भी इसका खंडन किया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लड़कियों को शिक्षिका के सामने नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत के एक स्कूल का है, जहां पर लड़कियों को नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कई यूजर्स इस वीडियो को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से जोड़ते हुए इसे उत्तर प्रदेश की ‘द केरल स्टोरी’ बता रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो बागपत के होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज का है, जिसे भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। लड़कियां एक प्ले की रिहर्स कर रही थी, जिसे अब गलत संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे का खंडन किया है।
विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वायरल वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
फेसबुक यूजर ‘आशीष चंद्रगुप्त’ ने 29 मई 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “स्कूल मदरसा बनाया जा रहा है और मदरसे सीरिया ट्रेनिंग सेंटर हो…विडीओ उत्तर प्रदेश के बागपत के एक स्कूल की बताई जा रही है॥ स्कूल में हिंदू लड़कियों को नमाज़ की ट्रेनिंग देती यह महिला शिक्षिका॥ इस मामले को बिल्कुल भी हल्के में ना लें बागपत के हिंदू परिवार॥ आपकी हिंदू बेटी को भविष्य की आयशा ॥ सानिया बनाने की तैयारी है॥ हिंदुओं से अनुरोध इस मुद्दे को हल्के में ना लेते हुए बड़े स्तर शेयर करें॥ बागपत पुलिस कृपया बताएँ मामला के बारे में॥”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
ट्विटर पर भी यूजर्स इस वीडियो को इसी जानकारी के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं।
पोस्ट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट अमर उजाला की वेबसाइट पर 29 मई 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “वीडियो बागपत जनपद के छप परौली क्षेत्र के होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज का है। स्कूल प्रशासन ने वायरल दावे का खंडन किया है।”
दैनिक जागरण ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट एबीपी गंगा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 28 मई 2023 को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अक्टूबर महीने का है और एक प्ले की रिहर्स का है। जानकारी मिलने के बाद इस सीन को प्ले से हटा दिया गया था। लोग स्कूल को बदनाम करने के लिए अब वीडियो को संप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में कॉलेज की प्रिंसिपल का बयान भी मौजूद है, जिसे 1.21 मिनट पर देखा जा सकता है।
बागपत पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए 28 मई 2023 को एक प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट पर लिखा हुआ है, “हमने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि वीडियो छपरौली क्षेत्रान्तर्गत गांव रठौडा स्थित होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज का है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छात्राएं तैयारी कर रही थी, जिसकी वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल कर दिया। वीडियो के संबंध में विद्यालय अध्यक्ष श्री रामपाल शास्त्री, प्रबंधक धर्मवीर सिंह व प्रधानाचार्य मुनेश चौधरी से बातचीत की गई है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो को किसी एडिट कर बनाया गया है। छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी रही थी। छात्राओं का स्कूल में नमाज पढ़ने की बात पूरी तरीके से गलत है। ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाएं, जिससे आपसी भावना को ठेस पहुंचे।”
अधिक जानकारी के लिए हमने होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल मुनेश चौधरी से संपर्क किया। वायरल दावे का खंडन करते हुए उन्होंने हमें बताया, लड़कियां एक प्ले की रिहर्सल कर रही थी। उसके वीडियो को कांट-छांट कर गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही इस सीन को प्ले से हटा दिया गया था। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए प्ले में यह सीन नहीं था। कृपया अफवाह न फैलाएं । इस प्ले का नाम अनेकता में एकता था, सभी धर्म के बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 252 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर कोलकाता का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बागपत के होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज के प्ले के वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। लड़कियां एक प्ले की रिहर्स कर रही थी, जिसे अब गलत संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यूपी पुलिस ने भी इसका खंडन किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।