कोका-कोला ने अपनी केन पर अंग्रेजी में ‘Try to be less white’ नहीं लिखा है। वायरल तस्वीर एडिटेड है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर कोका-कोला के एक केन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर अंग्रेजी में लिखा है, ‘Try to be less white’ यानी कम गोरा होने की कोशिश करें। विश्वास न्यूज की पड़ताल में कोका-कोला की केन को लेकर वायरल हो रहा दावा झूठा निकला है। एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है।
फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट में कोका-कोला की एक केन दिख रही है, जिसपर अंग्रेजी में लिखा है, ‘कम गोरा होने की कोशिश करें।’ इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें सर्च में ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल तस्वीर और इसके दावों की पुष्टि करती हो। हालांकि, हमें वायरल तस्वीर के बैकग्राउंड वाली तस्वीर मिली, लेकिन उसमें केन पर अंग्रेजी में लिखा टेक्स्ट मौजूद नहीं था। असल तस्वीर 2014 की स्टॉक इमेज तस्वीर है, जिसे यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
हमने कोका-कोला कंपनी के सोशल मीडिया एकाउंट्स और वेबसाइट को खंगाला, लेकिन हमें वायरल तस्वीर जैसी कोई जानकारी नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे के संबंध में कोका-कोला कंपनी से मेल पर संपर्क किया। कंपनी के कंज्यूमर इंटरैक्शन सेंटर की Patrecia की तरफ से मिले जवाब में हमें बताया गया कि सोशल मीडिया फीड्स में दिख रही वायरल तस्वीर कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है।
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Jon Quinn की प्रोपाइल को स्कैन किया। यूजर वॉशिंगटन के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: कोका-कोला ने अपनी केन पर अंग्रेजी में ‘Try to be less white’ नहीं लिखा है। वायरल तस्वीर एडिटेड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।