विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम कोबरा लिली या अरिसेमा एलफस है और यह फूल हर साल मई-जुलाई के बीच हिमालयन रीजन में खिलता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक फूल का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप के मुँह जैसे दिखने वाले फूल की तस्वीर को नागपुष्प बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह फूल हिमालय में 36 साल में एक बार खिलता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम कोबरा लिली और यह फूल हर साल मई-जून में खिलता है।
वायरल तस्वीर को राकेश गुप्ता नाम के यूजर ने 11 अक्टूबर को शेयर किया और साथ में लिखा, “हिमालय में खिला “नागपुष्प” बरसो बाद दिखाई दिया…. ये पुष्प शेषनाग की तरह दीखता है जो करीब 36 साल में एक बार ही देखा जा सकता है”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
इस वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर एफ्लोरस डॉट ओआरजी नाम की वेबसाइट पर मिली। यहाँ इस फूल का नाम अरिसेमा एलफस (Arisaema elephas) बताया गया। यह वेबसाइट फूलों के बारे में है।
कीवर्ड से ढूंढ़ने पर हमें इस फूल की और भी कई तस्वीरें मिलीं। फ्लावर्स ऑफ इंडिया डॉट नेट के अनुसार, “कोबरा लिली की यह प्रजाति ग्रिफ़िथ कोबरा लिली नाम से जानी जाती है। इसमें दो बड़ी, गहरे हरे रंग की, थोड़ी झुर्रीदार पत्तियाँ होती हैं। यह फूल गहरे बैंगनी-भूरे रंग के ऊपर हरे रंग की गहरी शिराओं वाला होता है। ग्रिफ़िथ कोबरा लिली हिमालय में, नेपाल से भूटान तक, 2400-3000 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसका पुष्पन: मई-जून में होता है।”
कॉट्स वॉल्ड गार्डन फ्लावर्स डॉट सीओ डॉट यूके के अनुसार भी यह फूल हर सार जून-जुलाई में खिलता है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर आर गीता से बात की। उन्होंने हमें बताया, “अरिसेमा एलफस फूल कोई रेयर फूल नहीं है। यह हिमालयन रीजन में हर साल खिलता है।”
इस पोस्ट को राकेश गुप्ता नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया है। यूजर के 65 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम कोबरा लिली या अरिसेमा एलफस है और यह फूल हर साल मई-जुलाई के बीच हिमालयन रीजन में खिलता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।