Fact Check: NEET(UG) पेपर लीक घोटाले में केवल मुसलमानों को गिरफ्तार किये जाने का दावा भ्रामक
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। ये बात सही है कि वायरल पोस्ट में बताये गए तीन लोगों को NEET-UG पेपर लीक घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मगर, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में सिर्फ़ वायरल पोस्ट में बताये गए मुस्लिम लोगों को ही नहीं, बल्कि हिंदुओं को भी गिरफ्तार किया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 2, 2024 at 04:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि NEET-UG पेपर लीक मामले के पीछे ‘एग्जाम जिहाद’ की साजिश है। इस पोस्ट में कथित तौर पर तीन मुस्लिम लोगों की तस्वीरें हैं जिन्हें सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। ये बात सही है कि वायरल पोस्ट में बताये गए तीन लोगों को NEET-UG पेपर लीक घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मगर, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में सिर्फ़ वायरल पोस्ट में बताये गए मुस्लिम लोगों को ही नहीं, बल्कि हिंदुओं को भी गिरफ्तार किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
Astro Rakesh Bhatnagar (Archive) नाम के फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया जिसमें लिखा था। “NEET-UG पेपर लीक मामले में अब तक CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी:
-प्रभात खबर के लिए काम करने वाले मोहम्मद जमालुद्दीन
-डॉ एहसानुल हक, प्रिंसिपल ओएसिस स्कूल
-इम्तियाज़ आलम, वाइस प्रिंसिपल ओएसिस स्कूल
अब सारे बुद्धिजीवी बिल में घुस जाएंगे
Exam Jihad ??”
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया। हमें बहुत-सी ख़बरों में वायरल पोस्ट में दिए गए तीनों लोगों के नाम मिले। मगर इन सभी खबरों के अनुसार, इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हुईं हैं।
ख़बरों के अनुसार, सीबीआई ने इससे पहले गुजरात में नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया था, जो गैर-मुस्लिम थे। इनमें जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, बिचौलिया विभोर आनंद और स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल शामिल हैं।
इस मामले में अब तक गिरफ्तार सभी लोगों के नाम इंडियन एक्सप्रेस की इस खबर में पढ़े जा सकते हैं।
हमने इस मामले में दैनिक जागरण के गुजरात संवाददाता नरेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि गुजरात से इस मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं। गिरफ्तार हुए लोगों में गोधरा स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट और बिचौलिया विभोर आनंद शामिल हैं।
इस वायरल पोस्ट को Astro Rakesh Bhatnagar नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के 5000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं और प्रोफ़ाइल के अनुसार, वे राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। ये बात सही है कि वायरल पोस्ट में बताये गए तीन लोगों को NEET-UG पेपर लीक घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मगर, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में सिर्फ़ वायरल पोस्ट में बताये गए मुस्लिम लोगों को ही नहीं, बल्कि हिंदुओं को भी गिरफ्तार किया है।
- Claim Review : नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 3 मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया है
- Claimed By : Facebook user
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...