बागेश्वर धाम में अमिताभ बच्चन के जाने के नाम से वायरल दावा विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी निकला। वायरल वीडियो ऋषिकेश में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय की शूटिंग के दौरान की है। अमिताभ बच्चन की वीडियो का इस्तेमाल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय काफी चर्चा में हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन को कुछ लोगों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम पहुंचे थे।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो दावा फर्जी साबित हुआ। अमिताभ बच्चन कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं। अमिताभ बच्चन का वायरल वीडियो उनकी फिल्म गुडबाय मूवी की शूटिंग के दौरान का है। वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन के नाम और वीडियो का इस्तेमाल करते हुए झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।
फेसबुक यूजर Chandra Info ने 25 जनवरी को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘अमिताभ बच्चन पहुंचे बागेश्वर धाम।’
वायरल दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे वायरल कर रहे हैं। इसके आकाईव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए विश्वास न्यूज ने जांच की शुरुआत गूगल ओपन सर्च टूल से की। सबसे पहले वायरल वीडियो के आधार पर कीवर्ड टाइप करके सर्च किया गया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके कि अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम गए हों। यदि अमिताभ बच्चन वहां गए होते तो यह खबर जरूर मीडिया की सुर्खियां बनती।
यहां से हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर सर्च किया। हमें ये वीडियो परमार्थ निकेतन नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। 31 मार्च 2022 को अपलोड वीडियो में बताया गया,”वीडियो गुडबाय मूवी की शूटिंग के दौरान का है। जब अमिताभ बच्चन और फिल्म के बाकी कलाकारों ने ऋषिकेश में गंगा आरती की थी।”
कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से जुडी खबर को पढ़ा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ अब्बास अहमद से संपर्क किया। उनका कहना है,”यह फर्जी फोटो है। अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम नहीं आए हैं। फोटो में अमिताभ बच्चन, जिस तरह स्टोन की सीढ़ी पर बैठे हैं, बागेश्वर धाम में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। ना ही इस तरह का कोई स्टेडियम भक्तों के लिए फिलहाल बनाया गया है। “
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी ऐसा दावा वायरल किया गया था, जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
अंत में हमने गलत पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि फेसबुक यूजर का अकाउंट सितंबर 2017 को बना था।
निष्कर्ष: बागेश्वर धाम में अमिताभ बच्चन के जाने के नाम से वायरल दावा विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी निकला। वायरल वीडियो ऋषिकेश में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय की शूटिंग के दौरान की है। अमिताभ बच्चन की वीडियो का इस्तेमाल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।