एनडीटीवी के फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है। एनडीटीवी की तरफ से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने भी अपनी मूवी पठान के लिए ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान की आने वाली मूवी ‘पठान’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। यूजर्स एनडीटीवी के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं। इसमें लिखा है, ‘किंग खान यानी की शाहरुख खान की अपील’
ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम फिल्म ‘पठान’ को देखें. इसकी कमाई का 10% हाजी अली और 10% हिस्सा अजमेर दरगाह को दिया जाएगा।
स्क्रीनशॉट के नीचे डेट 30 मार्च 2022 दी गई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फेक है। न तो शाहरुख खान ने इस तरह का कोई बयान या अपील की है और न ही एनडीटीवी ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘आशीष शुक्ल’ ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा,
अत्यंत भावुक अपील
(आपको पता है ना क्या करना है मित्रों??)
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा। इसमें ‘और’ की जगह ‘ओर’ लिखा गया है, जबकि एनडीटीवी जैसे संस्थान के ट्वीट में इस प्रकार की गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसकी आईडी @mdtvindia लिखी हुई है। NDTV India की आईडी @ndtvindia है। हमने NDTV India के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर इस ट्वीट को सर्च किया। 30 मार्च को शाहरुख खान की मूवी पठान को लेकर कोई ट्वीट ही नहीं किया गया है।
इस बारे में हमने पुष्टि के लिए एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार से बात की। उनका कहना है, यह स्क्रीनशॉट फर्जी है। इसमें आईडी @mdtvindia लिखी हुई है, जिससे पता चल जाता है कि यह फेक स्क्रीनशॉट है। इस तरह का कोई भी ट्वीट एनडीटीवी की तरफ से नहीं किया गया है।
अब बात करते हैं शाहरुख खान की अपील या यानी वायरल बयान की। इसके लिए हमने कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली, जिससे इस बयान की पुष्टि हो सके। अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से बात की। उन्होंने इस बयान को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है।
इससे पहले भी शाहरुख खान की मूवी पठान को लेकर उनकी फर्जी अपील वायरल हो चुकी है। विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल कर फर्जी बताया था। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
एनडीटीवी के फर्जी स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर गलत दावा करने वाले फेसबुक यूजर ‘आशीष शुक्ल‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह जुलाई 2012 से फेसबुक पर सक्रिय हैं। वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: एनडीटीवी के फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है। एनडीटीवी की तरफ से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने भी अपनी मूवी पठान के लिए ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।