बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक प्रधामंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 शुरू नहीं की है। लिहाजा वायरल पोस्ट में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के झांसे में न आएं, यह एक स्कैम है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के लिए प्री—रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके तहत युवा बेरोजगारों को 3500 रुपए हर महीने दिया जाएगा। साथ ही प्री—रजिस्ट्रेशन का लिंक भी दिया गया है। विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी यह पोस्ट फैक्ट चेक करने के लिए मिला।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। न ही तो अभी तक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 नाम की कोई योजना शुरू की है और न ही इसके लिए कोई प्री—रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। वायरल पोस्ट स्कैम है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर फैक्ट चेक करने के लिए मिली इस पोस्ट में लिखा गया है — मैंने तो रजिस्ट्रेशन कर दिया❤️ प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है, इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरे आवेदन शुल्क – 00 Rs (FREE)
योग्यता – 10वी पास
आयु – 18 से 40 वर्ष
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 27 मार्च 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां से करें 👉 https://pradhanmantri-berozgari–bhatta2021.blogspot.com/ <a=
फेसबुक पर इस पोस्ट को कई यूजर्स ने साझा किया है और इसमें कुछ यूजर्स ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी लिखी है, कुछ ने 15 मार्च और कुछ ने 27 मार्च लिखी है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर इस योजना के बारे में खोजना शुरू किया। हमें अप्रैल 2020 में छपा एक न्यूज आर्टिकल मिला। हालांकि, यह आर्टिकल सूत्रों के हवाले से लिखा गया था और इसमें स्पष्ट तौर पर यह लिखा गया है कि अभी यह स्कीम जारी नहीं हुई है, इसके लिए युवाओं को इंतजार करना होगा।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल पोस्ट के साथ दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक किया। हैरत की बात यह रही कि फॉर्म में मांगी गई एक भी जानकारी हमने नहीं भरी और रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक किया, तो हमें मैसेज मिला कि मुबारक हो आप प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के पात्र हैं आपको प्रति महीना 3500 रुपए का भत्ता मिलेगा, जिसे आप ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी से प्राप्त करेंगे। इस योजना को वॉट्सऐप पर 10 लोगों को शेयर करें उसके बाद लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं और फिर अंत में अपना आवेदन नंबर प्राप्त करें।
यहां यह बात समझने की जरूरत है कि जब भी हम किसी सरकारी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो बिना पूरा फॉर्म भरे हमारा आवेदन स्वीकार नहीं होता। साथ ही हमें इस तरह योजना को 10 लोगों को वॉट्सऐप करने के लिए नहीं कहा जाता।
हमने वेबसाइट के यूआरएल पर गौर किया तो पाया कि यह किसी सरकारी वेबसाइट का यूआरएल नहीं है। भारत में सरकारी वेबसाइट के यूआरएल के अंत में .gov.in लिखा होता है, लेकिन इसके यूआरएल के अंत में .blogspot.com लिखा हुआ है। इसके अलावा इस पेज के आखिर में टर्म्स एंड कंडीशंस, अबाउट अस, कॉन्टैक्ट आस, प्राइवेसी पॉलिसी और डिसक्लेमर के पेज का लिंक दिया गया है, लेकिन हर लिंक में केवल यह कथित रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही खुलता है। लिहाजा यह स्पष्ट है कि इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी कोई बेरोजगार भत्ता नहीं मिलने वाला है, यह केवल यूजर्स का डेटा चुराने का तरीका है।
विश्वास न्यूज ने भारतीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मीडिया सेल में एसओ द्वारकी मधार से संपर्क किया। उन्होंने भी पुष्टि की कि फिलहाल न तो केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई योजना शुरू की है और न ही ऐसे कोई रजिस्ट्रेशंस स्वीकार किए जा रहे हैं। वायरल पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है।
हमने दैनिक जागरण अखबार के नेशनल ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें बताया कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना नाम की कोई स्कीम अब तक लॉन्च नहीं की गई है। कुछ राज्य सरकारें बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जरूर देती हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक ऐसी कोई स्कीम शुरू नहीं की है।
इससे मिलता जुलता दावा साल 2019 में भी वायरल हुआ था, तब भी विश्वास न्यूज ने इसका फैक्ट चेक किया था।
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Roshan Mishra की प्रोफाइल को स्कैन करने का। यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक प्रधामंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 शुरू नहीं की है। लिहाजा वायरल पोस्ट में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के झांसे में न आएं, यह एक स्कैम है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।