Fact Check: कनाडा में तिरंगा का अपमान और पंजाब की अन्य घटना को किसान आंदोलन से जोड़कर किया जा रहा शेयर

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किए जाने की घटना का  वीडियो भारत में किसान आंदोलन के दौरान तिरंगा का अपमान किए जाने के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वहीं किसानों के पुलिस पर तलवार से हमला करने के दावे के साथ वायरल वीडियो पंजाब में हुई एक अन्य घटना का है, जिसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के एक समूह ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया और जिन लोगों ने ऐसा किया, उनके हाथों में खालिस्तानी झंडा मौजूद था। विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर कई यूजर्स ने इस घटना की तस्वीर और उसके वीडियो को भेजकर इसकी  सच्चाई बताने की अपील की है।

वहीं एक अन्य वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने पुलिस पर तलवार से हमला किया।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि तिरंगा के अपमान वाले वीडियो क्लिप का मौजूदा किसान आंदोलन और भारत में हुए  किसी आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित है। गौरतलब है कि 2023 में कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की कई घटनाएं सामने आई थीं। वहीं पुलिस पर हमला किए जाने का भी वीडियो किसान आंदोलन से संबंधित नहीं, बल्कि अन्य अंसंबंधित घटना का है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर कई यूजर ने इस घटना से संबंधित वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर पर भेजा गया क्लेम।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/_Puja___/status/1759133572525629444

ऐसे ही एक अन्य वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने पुलिस पर तलवार से हमला किया।

पड़ताल

पहले वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘Eagle Eye’ नामक वेरिफाइड एक्स यूजर्स की प्रोफाइल  पर लगा मिला, जिसे उन्होंने 25 जुलाई 2023 को शेयर किया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में उन्होंने इसे कनाडा का बताया है।

एक अन्य वेरिफाइड एक्स यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान संदर्भ में कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के तिरंगा का अपमान किए जाने की घटना बताते हुए शेयर किया है।

https://twitter.com/NorbertElikes/status/1706686645876166886

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें 2023 में कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के तिरंगा का अपमान किए जाने की घटना का जिक्र है।

दूसरा वीडियो

सर्च में हमें इंग्लिश.जागरण की रिपोर्ट मिली, जिसे 29 जनवरी को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के तरन तारन में सिख अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले पोस्टर को ‘हटाए’ जाने के मामले में भीड़ ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रेसिडेंट और सदस्यों पर हमला कर दिया।

कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस तस्वीर को समान संदर्भ में शेयर किया है।

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र है।

गौरतलब है कि भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशें लागू किए जाने की मांग के साथ किसान आंदोलन कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा सीमा से लगे शंभू बॉर्डर पर जुटे किसानों ने दिल्ली कूच की अपनी योजना को 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया है।

इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए हमने शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को कवर कर रहे दैनिक जागरण के रिपोर्टर दीपक बहल से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

किसान आंदोलन से संबंधित अन्य वायरल फेक व भ्रामक दावों की पड़ताल करती फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष:कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किए जाने की घटना का वीडियो भारत में किसान आंदोलन के दौरान तिरंगा का अपमान किए जाने के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वहीं किसानों के पुलिस पर तलवार से हमला करने के दावे के साथ वायरल वीडियो पंजाब में हुई एक अन्य घटना का है, जिसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट