विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बॉलीवुड कलाकार असरानी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना है। जब असरानी अरुचाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे और वहां पर रैलियां की थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकार असरानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को हाल ही में देश में हुए चुनाव से जोड़ते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में बोलते हुए बीजेपी की असफलताओं के बारे में बताया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना है। जब असरानी अरुचाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे और वहां पर रैलियां की थी।
फेसबुक यूजर ‘जनता का अधिकार : Unofficial’ ने 23 नवंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बीजेपी के काम बताते हुए असरानी।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन इनफिनिटी इन्फो नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 22 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो अरुणाचल प्रदेश के चुनावी रैली के दौरान का है। वायरल वीडियो वाले हिस्से को 7.45 से देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इसी जानकारी के साथ पॉलिटिकल हब के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 23 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया था।
हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट अरुणाचल प्रदेश 24 की वेबसाइट पर मिला। रिपोर्ट को 7 अप्रैल 2019 को प्रकाशित किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के स्टार प्रचारक और बॉलीवुड कलाकार असरानी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में रैली की और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें। साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी के वादों को लेकर कई तंज कसे।
इस बारे में हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से बात की। उन्होंने वीडियो को करीब पांच साल पुराना और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव के दौरान का बताया।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को करीब 16 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बॉलीवुड कलाकार असरानी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना है। जब असरानी अरुचाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे और वहां पर रैलियां की थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।