Fact Check: रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं पहुंची बिल्किस दादी, गलत दावा हुआ वायरल
वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला बिल्किस दादी नहीं, बल्कि एक श्रद्धालु है। जिनकी तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 8, 2021 at 04:34 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा योजना के तहत श्री रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या भेजा था। उसी से जुड़ी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में बैठी हुई हैं और अरविंद केजरीवाल उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही महिला बिल्किस दादी हैं। सीएम केजरीवाल ने उन्हें अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए भेजा है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला बिल्किस दादी नहीं, बल्कि एक श्रद्धालु है। जिनकी तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
ट्विटर यूजर हम लोग We The People ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, बड़े कमाल की बात है यह बुढ़िया शाहीन बाग आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर शामिल होती थी किसान आंदोलन में भी झंडा लेकर मौजूद रहती थी। फिर कल जब केजरीवाल ने बुजुर्गों को अयोध्या स्पेशल ट्रेन से रवाना किया वहां भी यह बुढ़िया तीर्थ यात्रा करने जा रही थी। बिलकीस दादी को भी रामलला के दर्शन कराने भेज दिया कंजरवाल। पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें। फेसबुक पर अन्य यूजर्स भी इस दावे को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिला। 3 दिसंबर 2021 को अपलोड किए गए इस ट्वीट के मुताबिक, केजरीवाल ने कुछ श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए भेजा था। ये महिला उन्हीं श्रद्धालुओं में से एक थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने बिल्किस दादी के बेटे से संपर्क किया। हमने वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर में नजर आ रही बुजुर्ग महिला बिल्किस दादी नहीं है और वो अयोध्या दर्शन के लिए नहीं गई हैं। वो हमारे साथ घर पर ही मौजूद हैं। उन्होंने हमारे साथ बिल्किस दादी की हालिया तस्वीरों को भी शेयर किया।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि ट्विटर पर हम लोग We The People को 59.7K लोग फॉलो करते हैं। यूजर का ट्विटर अकाउंट नवंबर 2014 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला बिल्किस दादी नहीं, बल्कि एक श्रद्धालु है। जिनकी तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...