Fact Check : बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हुए हमले का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर किया गया वायरल
बिहार के मोतिहारी में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 7, 2024 at 04:36 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार के मोतिहारी में हाल ही में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम से मारपीट का मामला सामने आया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को पुलिस पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बिहार के मोतिहारी में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर मुस्लिमों ने हमला कर दिया। पोस्ट को सांप्रदायिक रंग देकर भड़काऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि मोतिहारी में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। पुलिस अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके नाम मनोज कुशवाहा, कपिल देव कुमार, संजय कुमार और अनिता देवी हैं।
क्या है वायरल पोस्ट
इंस्टाग्राम यूजर hindu_nitya_8 ने 6 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“उनकी जनसंख्या और बढ़ने दो फिर देखना आप लोग भाईचारा किसे कहते है बिहार के मोतिहारी में अपहरण करता को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया, हमलावर और कौन शांतिदूत!
दो पुलिस वालों को गंभीर सर में चोट आई है
पुलिस ने पिस्तौल निकाल जरूर लेकिन चलाई नहीं इसी का फायदा उठाकर पिस्टल चीन की कोशिश की गई।
अब इनका क्या कर सकते हैं। यह डरे हुए संप्रदाय के लोग हैं…“
वीडियो पर लिखा है, “अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जिहादियों ने किया हमला“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने मोतिहारी पुलिस के एक्स हैंडल को स्कैन किया। 1 नवंबर को इससे प्रेस रिलीज को पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि पहाड़पुर थानाक्षेत्र की पुलिस अपहृता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरेया लिपनी गांव गई थी, वहां शंभू प्रसाद व उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस में सात नामजद व 10-15 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर हुई है। इस मामले में पहाड़पुर थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई होगी।
मोतिहारी पुलिस के हैंडल से 2 नवंबर को भी इस मामले में जानकारी पोस्ट की गई है। इसके अनुसार, पुलिस पर हमले के मामले में आरोपी कपिलदेव कुमार और संजय कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
एक अन्य पोस्ट के जरिए मोतिहारी पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दैनिक जागरण के मोतिहारी संस्करण में छपी खबर में भी इस मामले से जुड़ी कवरेज को देखा जा सकता है।
ईटीवी भारत में 1 नवंबर को छपी खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
इस बारे में हमने पहाड़पुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से संपर्क किया। उनका कहना है कि इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हमला करने वाले सभी हिंदू थे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करने वाले इंस्टा यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: बिहार के मोतिहारी में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
- Claim Review : बिहार के मोतिहारी में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर मुस्लिमों ने हमला कर दिया।
- Claimed By : Insta User- hindu_nitya_8
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...