Fact Check : भोपाल की शाहजहां बेगम की तस्वीर मुमताज महल के नाम से वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर भोपाल की शासिका शाहजहाँ बेगम की है, मुमताज महल की नहीं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Feb 26, 2024 at 04:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक महिला की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये महिला मुमताज महल हैं, जिनकी याद में मुग़ल शासक शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर भोपाल की शासक शाहजहाँ बेगम की है, मुमताज महल की नहीं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Sa Na (सा ना) ने 19 फरवरी को इस तस्वीर को अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “क्या इसके लिए ताजमहल बनवाया गया था।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। गूगल रिवर्स इमेज टूल में इस तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने में पर हमें ऑरिजिनल तस्वीर रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट की वेबसाइट पर अपलोड मिली। साथ लिखी जानकारी के अनुसार, ये महिला शाहजहाँ थीं, जो 1838-1901 के बीच भोपाल की सुल्तान रही थीं। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, इस तस्वीर को 1887 में खींचा गया था।
भोपाल की नवाब शाहजहाँ के बारे में ढूंढ़ने पर हमें उनकी और भी कई तस्वीरें मिलीं।
हमने ये तस्वीर एम.एल.बी गर्ल्स कॉलेज भोपाल की इतिहास की प्रोफेसर डॉ. अमिता सिंह को भेजी। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह तस्वीर 1838-1901 के बीच भोपाल की सुल्तान रहीं शाहजहां बेगम की है।
इसके बाद हमने मुमताज महल को लेकर ढूंढा कि क्या उनकी कोई तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है। हमें उनकी कुछ छवियां मिलीं, जो वायरल तस्वीर से बिलकुल अलग थीं। द इंडियन पोट्रेट्स पर मौजूद मुमताज महल के एक पेंटिंग और वायरल तस्वीर में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
ताजमहल के बारे में ज्यादा जानकारी जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर सा ना की जांच की। यूजर के फेसबुक पर 500 फॉलोअर्स हैं और वे वेस्ट बंगाल से हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर भोपाल की शासिका शाहजहाँ बेगम की है, मुमताज महल की नहीं।
- Claim Review : वायरल तस्वीर मुमताज महल की है
- Claimed By : फेसबुक यूजर Sa
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...