Fact Check: वीडियो में दिख रहीं भरतनाट्यम डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 7, 2022 at 05:40 PM
- Updated: May 11, 2022 at 05:23 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो भरतनाट्यम डांसर्स को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दोनों डांसर्स कोई असली इंसान नहीं, बल्कि रोबोट्स हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है, “Watch this dance carefully. The dance is being performed at Disneyland in Shanghai*. These two are not human dancers, but two Chinese-made robots. The duration of the dance is only five minutes. But the waiting time to buy a ticket to watch this dance is 4 hours. The ticket price to watch this dance is 499 Yuan, which is equivalent to 75 dollars. The facial expressions of the robots are perfect and it is difficult to distinguish them from real humans. जिसका हिंदी अनुवाद होता है, “यह शास्त्रीय नृत्य चीन में बनाया गया था और शंघाई डिज़्नीलैंड में प्रसारित किया गया था। वे डांस आर्टिस्ट नहीं हैं, बल्कि चीन में बने रोबोट हैं। प्रदर्शन का समय केवल 5 मिनट है, लेकिन टिकट के लिए प्रतीक्षा समय 4 घंटे है, और टिकट की कीमत 499 युआन है ($75) यह जापान की तुलना में अधिक जटिल है और इसमें चेहरे के सही भाव हैं। दोनों डांसर रोबोट हैं। वे इतने वास्तविक दिखते हैं कि उन्हें वास्तविक लोगों से अलग नहीं किया जा सकता है।”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को इनविड टूल में डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यही वीडियो अगस्त 11, 2017 को Indian Raga नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “AVahana Alarippu: Bharatanatyam Dance | Best of Indian Classical Dance।”
वीडियो के विवरण के अनुसार, सोफिया सेलिंगारोस और ईशा परुपुडी को वीडियो में नृत्य करते देखा जा सकता है, जो यूएस में भारतीय शास्त्रीय नर्तक हैं।
इस विषय में पुष्टि के लिए हमने सोफिया सेलिंगारोस से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया और कहा कि ये उन्ही के एक परफॉरमेंस का वीडियो है।
इस पोस्ट को Narinder Gupta नाम के यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर 1.9K दोस्त हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं।
- Claim Review : Watch this dance carefully. The dance is being performed at Disneyland in Shanghai*. *These two are not human dancers, but two Chinese-made robots*. *The duration of the dance is only five minutes. But the waiting time to buy a ticket to watch this dance is 4 hours. The ticket price to watch this dance is 499 yuan, which is equivalent to 75 dollxars*. *The facial expressions of the robots are perfect and it is difficult to distinguish them from real humans
- Claimed By : Narinder Gupta
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...