Fact check : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम पर वायरल हुआ फर्जी लिंक, निजी जानकारी न करें शेयर

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम पर वायरल लिंक को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यूजर्स का डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जाता है। भारत सरकार ने यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक लिंक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 के तहत सरकार हर गरीब व्यक्ति को 10,000 रुपये दे रही है। साथ ही पोस्ट में कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक कर 10,000 रुपये को पाया जा सकता है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल लिंक को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यूजर्स का डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जाता है। भारत सरकार ने यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक पर यूजर शार्प सरवना ने वायरल लिंक को शेयर किया हुआ है। पोस्ट पर लिखा है, “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना योजना 2024 !! बड़ी खुशखबरी !! हर गरीब व्यक्ति को ले सकता है। 10,000 रूपए।”

हमें यह मैसेज विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी मिला।

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने भारत सरकार की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। वेबसाइट पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना  योजना को लेकर मौजूद जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देती है। सरकार ने यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की थी, ताकि वो अपने कारोबार को आगे बढ़ा सके। इसके लिए सरकार 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन देती है। सरकार के इस योजना को शुरू करने का मकसद स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाना है । 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमने पाया कि वेबसाइट पर भी इस योजना को लेकर यही जानकारी दी गई है और लोन के लिए अप्लाई करने के तरीके के बारे में बताया गया है। इस योजना के तहत बिना गारंटी वाला लोन प्राप्त किया जा सकता है।

वायरल लिंक के बारे में जानने के लिए हमने लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद हमारे डिवाइस ने हमें इस लिंक के फर्जी और खतरनाक होने की चेतावनी दी। वायरल  लिंक के यूआरएल पर गौर करने पर हमने पाया कि इसका यूआरएल mnadsfit है, जबकि सरकार की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल इंडिया.गवर्नमेंट.कॉम है।

अधिक जानकारी के लिए हमने  साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से संपर्क किया।  उन्होंने हमें बताया कि यह लिंक एक फिशिंग लिंक है। हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही सही जानकारी प्राप्त करें। 

अंत में हमने वायरल लिंक को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को तमिलनाडु का रहने वाला बताया हुआ है। 

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम पर वायरल लिंक को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यूजर्स का डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जाता है। भारत सरकार ने यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट