विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बांग्लादेश फैंस का वायरल किया जा रहा यह वीडियो बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान का है। इस वीडियो को भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से जोड़कर फैलाया जा रहा दावा फर्जी है।
नई दिल्ली ( विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैच देख रहे कुछ दर्शकों को पहले खुश और फिर उदास होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मैच के दौरान का मंजर है, जहां बांग्लादेश के दर्शक साउथ अफ्रीका के छक्के पर ख़ुशी मना रहे हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें अंदाज़ा होता है कि सूर्य कुमार यादव ने कैच पकड़ लिया तो उनकी ख़ुशी अफ़सोस में बदल जाती है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बांग्लादेश फैंस का वायरल किया जा रहा यह वीडियो बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान का है। इस वीडियो को भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच से जोड़कर फैलाया जा रहा दावा फर्जी है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”देखें- बांग्लादेशी दर्शक यह सोचकर जश्न मना रहे थे कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने छक्का मारा है, लेकिन उनकी खुशी तब खत्म हो गई जब सूर्य कुमार यादव ने कैच पकड़ लिया। कैच के बाद गुस्सा दुनिया के किसी भी कोने के कटेशरों को कभी खुशी नहीं मिलती उनके अलावा धर्म वालों के लिए कोई खुशी का पल हो तो।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 12 जून 2024 को अपलोड हुआ मिला।
ख़बरों के मुताबिक, भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मैच 29 जून को हुआ था, जबकि वायरल वीडियो हमें इस तारीख से पहले उपलोड हुआ मिला।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया, हमें वायरल वीडियो में ‘Sadik Jomadder Rifat’ नाम लिखा हुआ नजर आया। हमने इस नाम को गूगल पर सर्च किया। सर्च में हमें इसी नाम का एक फेसबुक पेज मिला। इस फेसबुक पेज पर 4 जुलाई 2024 को यही वायरल वीडियो अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, ‘ये वीडियो बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान का है। हिंदुस्तान की जनता गलत समझ रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल खेल 29 जून को हुआ था और यह वीडियो 11 जून का है। तो आप कैसे कहते हैं कि फाइनल मैच में मिलर के आउट होने के बाद बांग्लादेश की जनता ने ऐसा किया?? ये कैसे मुमकिन है।”
इसी पेज पर हमें यह वीडियो 11 जून 2024 को अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हिंदी अनुवाद ‘क्या बांग्लादेश क्रिकेट फैंस को इन लोगों का जुनून और प्यार नहीं दिखता। मैच के अंत में महमुदुल्लाह रियाद 6 रन पर आउट हो गए और बांग्लादेश हार गया।”
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने Sadik Jomadder Rifat से ईमेल के जरिये संपर्क साधा। उन्होंने हमें पुष्टि करते हुए बताया, जी मैंने ही यह वीडियो बनाया था, जब बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका मैच के आखिरी ओवर में क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियार आउट हुए तो बांग्लादेश के लोग चौंक गए और फिर भावुक हो गए। यह वीडियो 11 जून का है और भारत का फाइनल 29 जून को हुआ था।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पेज को 36 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बांग्लादेश फैंस का वायरल किया जा रहा यह वीडियो बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान का है। इस वीडियो को भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से जोड़कर फैलाया जा रहा दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।