बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वायरल हो रही घर में आगजनी की तस्वीर सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर की है। इसका क्रिकेटर लिटन दास से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बांग्लादेश में फैली हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर वहां के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें लिटन दास की तस्वीर के साथ ही घर में आगजनी की तस्वीर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि घर में आगजनी की तस्वीर का लिटन दास से कोई संबंध नहीं है। वायरल फोटो बांग्लादेश के राजनीतिज्ञ मशरफे बिन मुर्तजा के घर की है। भीड़ ने मशरफे के घर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी। उस समय वह और उनका परिवार घर में नहीं थे।
एक्स यूजर Hindutva Knight ने 5 अगस्त को इस तस्वीर को लिटन दास के घर की बताते हुए शेयर (आर्काइव लिंक) किया।
फेसबुक यूजर Cricket diwani pooja ने भी इस तस्वीर को इसी तरह के दावे के साथ पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है।
वायरत फोटो को हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। बांग्लादेश की वेबसाइट डेली इंडस्ट्री पर करीब 14 घंटे पहले इससे संबंधित खबर को अपलोड किया गया है। इसमें वायरल तस्वीर को भी देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, कुछ लोगों ने नरैल-2 क्षेत्र से सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ ने जिला परिषद अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद्र बोस और जिला अवामी लीग के महासचिव निजाम उद्दीन खान नीलू के घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके अलावा पुराने बस टर्मिनल पर जिला अवामी लीग कार्यालय में आग लगा दी गई।
Desh Rupantor नाम की वेबसाइट पर इस तस्वीर से संबंधित खबर में लिखा है कि 5 अगस्त की शाम को भीड़ मशरफे के घर में घुस गई और तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगा दी। इससे पूरी बिल्डिंग जल गई। घटना के समय मशरफे के पिता और मां वहां मौजूद नहीं थे। वे पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गये थे।
tbsnews की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर के साथ छपी खबर में लिखा है कि मशरफे के घर में उपद्रवियों ने आग लगा दी।
इस बारे में बांग्लादेश स्थित रयूमर स्कैनर के फैक्ट चेकर मोहम्मद शकीउज्जमन ने कहा कि यह तस्वीर लिटन दास के घर की नहीं, बल्कि मशरफे बिन मुर्तजा के घर की है।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 6 अगस्त को छपी खबर में लिखा है कि बांग्लादेश में हिंसक प्रदशनों के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाली एक्स यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। उनके 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वायरल हो रही घर में आगजनी की तस्वीर सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर की है। इसका क्रिकेटर लिटन दास से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।