विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही यह तस्वीर सिद्धार्थ शुक्ल की अंतिम यात्रा की नहीं, बल्कि उनके सीरियल बालिका बधू के सीन की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)- पिछले दिनों बिग बॉस फेम और एक्टर सिद्धार्ध शुक्ला की हुई मृत्यु के बाद उनके पुराने वीडियो और फोटो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया वायरल होने शुरू हो गये हैं। इसी कड़ी में हमने पाया कि सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए उनके लास्ट राइट्स के नाम पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसको हाल ही का समझते हुए यूजर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही यह तस्वीर सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा की नहीं, बल्कि उनके सीरियल बालिका बधू के सीन की है।
फेसबुक यूजर DK CreationZone ने 2 सितम्बर को फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘जीवन का सच यही है. आप कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हों जाना सबको वहीं हैं. विनम्र श्रद्धांजलि🙏 सिद्धार्थ शुक्ला 🙏’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च में हमें यह तस्वीर कुछ न्यूज़ वेबसाइट के अलावा एम् एक्स प्लेयर पर दिए गए लिंक पर भी देखने को मिली।
यहाँ से हमें पता चला कि यह तस्वीर बालिका वधू सीरियल के 1793 एपिसोड के एक वीडियो का स्क्रीनशॉट है। यानी यह तस्वीर सीरियल के दौरान की है। 20 मिनट 48 सेकंड के एपिसोड में 18:41 में हूबहू वायरल मंज़र को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर से पुष्टि के लिए दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली कोरेस्पॉन्डेंट समिता श्रीवास्तव से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर सिद्धार्ध शुक्ला की मृत्यु के बाद की नहीं है।
अब बारी थी फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज DK CreationZone की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया की यूजर को 78,446 लोग फॉलो करते हैं । यह पेज अप्रैल 2021 में क्रिएट किया गया है और ज़्यादातर ट्रेंडिंग पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही यह तस्वीर सिद्धार्थ शुक्ल की अंतिम यात्रा की नहीं, बल्कि उनके सीरियल बालिका बधू के सीन की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।