Fact Check: जहर के इलाज़ में कारगर नहीं है हींग , डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें
विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच और पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। हींग के पानी से जहर के असर को खत्म करने के नाम पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। हमने विशेषज्ञों से बात की उन्होंने भी वायरल दावे को गलत बताया है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jul 26, 2022 at 03:58 PM
- Updated: Jul 27, 2022 at 04:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अगर किसी व्यक्ति ने जहर खा लिया है तो उस व्यक्ति को हींग पानी में मिलाकर पिला देना चाहिए, जिससे उल्टी होने पर जहर का असर खत्म हो जाएगा। विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच की और पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। हींग के पानी से जहर के असर को खत्म करने के नाम पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। हमने विशेषज्ञों से बात की उन्होंने भी वायरल दावे को गलत बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर “Tauseef Khan ” ने 26 जुलाई को पोस्ट शेयर की है। वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है: “ जहर खा लेना पर हींग को पानी में घोलकर पिलाने से उल्टी होकर ज़हर का असर खत्म हो जाता है। ”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिसर्च या मीडिया रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एम्स के राष्ट्रीय प्वाइजन इन्फॉर्मेशन सेंटर के नंबर पर सम्पर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा फर्जी है। उन्होंने हमें बताया कि हर जहर के लिए उपचार भी अलग-अलग होता है। जहर खाने के बाद उसका असर खत्म करने के लिए हींग के पानी के साथ सेवन करना उचित नहीं है। इसकी कोई प्रामाणिकता नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए हमने एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। मरीज ने किस तरह के ज़हरीले पदार्थ का सेवन किया है इलाज उसी पर निर्भर करता है। अभी तक ऐसी कोई मेडिकल रिसर्च सामने नहीं आई है और ना ही मैंने ऐसा कोई केस देखा है, जिसमें हींग की मदद से ज़हर का इलाज किया गया हो या हींग की मदद से ज़हरीले पदार्थ को शरीर से बाहर निकाला गया हो। मेडिकल प्रोसीजर में अलग तरीकों से मरीज के शरीर से ज़हर को निकाला जाता है।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने एक अन्य डॉक्टर और एक्सपर्ट पूर्व आईएमए अध्यक्ष नोएडा डॉक्टर एन. के. शर्मा से सम्पर्क किया। उन्होंने भी इस दावे को भ्रामक बताया। उनका भी यही कहना है कि ऐसी कोई मेडिकल रिसर्च सामने नहीं आई है। हींग का इस्तेमाल छोटे – मोटे घरेलू नुस्खों के तौर पर किया जा सकता है, लेकिन ज़हर निकालने के लिए यह कारगर नहीं है। ज़हर निकालने के लिए मेडिकल में अलग – अलग तरीके हैं।
पड़ताल के अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की जाँच की। जाँच में पता चला कि यूजर उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। फेसबुक पर 731 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच और पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। हींग के पानी से जहर के असर को खत्म करने के नाम पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। हमने विशेषज्ञों से बात की उन्होंने भी वायरल दावे को गलत बताया है।
- Claim Review : जहर खा लेना पर हींग को पानी में घोलकर पिलाने से उल्टी होकर ज़हर का असर खत्म हो जाता है।
- Claimed By : Tauseef Khan
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...