विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर किसी असल बच्चे की नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट की आर्टवर्क है। तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को वायरल करते हुए यूजर दावे कर रहे हैं कि गणपति जैसी शक्ल वाले बच्चे ने जन्म लिया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर किसी असल बच्चे की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की एक आर्टिस्ट की आर्टवर्क है। तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
फेसबुक यूजर सुजीत मुखिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे ने लिया जन्म।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। सर्च में हमारे हाथ बहुत से नतीजे लगे, जिनमें वायरल तस्वीर से जुड़े आर्टिकल्स थे।
दी गार्जियन की वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2017 में अपलोड हुए आर्टिकल के मुताबिक, ‘ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न से ताल्लुक रखने वाली आर्टिस्ट पैट्रिशिया पिकासिनी के ज़रिये बनाया गया यह आर्टवर्क मानव और पशुओं के म्यूटेशन का रूप है। इसको इंसानों के बाल, फाइबर, स्टील से बनाया गया है। गार्डियन के लिए इस खबर को दी गार्डियन की जर्नलिस्ट वैन बाधम ने लिखा था।
पोस्ट की जांच के लिए विश्वास न्यूज़ ने वैन बाधम से सम्पर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया, यह कोई असल बच्चा नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की मशहूर आर्टिस्ट पैट्रिशिया पिकासिनी की कलाकृति है। इसको सिलिकॉन, फाइबर ग्लास और इंसानों के बालों से बनाया गया है। यह कोई ज़िंदा चीज़ नहीं है।”
पैट्रिशिया पिकासिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हमें वायरल तस्वीर मिली। 22 अक्टूबर 2017 को तस्वीर को शेयर किया है।
पैट्रिशिया पिकासिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें वायरल तस्वीर जैसी और भी बहुत-से आर्टवर्क देखी।
फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर सुजीत मुखिया की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर ने अपने इंट्रो में खुद से जुडी कोई भी जानकारी पब्लिक नहीं की हुई है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर किसी असल बच्चे की नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट की आर्टवर्क है। तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।