विश्वास न्यूज की पड़ताल में अनुप्रिया पटेल द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन करने को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। अनुप्रिया पटेल का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2019 का है। जब कुछ बातों को लेकर दोनों पार्टियों में अनबन हो गई थी। अनुप्रिया पटेल के तीन साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन को तोड़ दिया है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है। वीडियो में अनुप्रिया पटेल को कहते हुए सुना जा सकता है, हमारी कई समस्याएं हैं और हमने अपनी सारी परेशानियों को शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा है, लेकिन भाजपा को अपने सहयोगी दलों से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए अपना दल अपना रास्ता खुद चुनने के लिए स्वतंत्र है।विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। अनुप्रिया पटेल का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2019 का है। जब कुछ बातों को लेकर दोनों पार्टियों में अनबन हो गई थी। अनुप्रिया पटेल के तीन साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Ramveer Tiwari ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, दिल्ली: भाजपा का गठबंधन टूटा,अपना दल ने किया किनारा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा @RahulGandhi को दिया समर्थन। 2024 में भाजपा की सरकार नही बनने की आहट हुई तेज पूरा देश @PMOIndia @myogiadityanathदिखावे से हैं परेशान।भाजपा की सहयोगी अब चिंतित है।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यह वीडियो द क्विंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को फरवरी 2019 में शेयर किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल चुनाव के कुछ मुद्दों को लेकर सरकार से नाराज थी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 18 की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 22 फरवरी 2019 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अपना दल और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी चल रही थी। इसी को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि बीजेपी को अपने सहयोगियों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में अपना दल स्वतंत्र है और अब हम कुछ भी फैसले ले सकते हैं।
एनडीटीवी सहित कई अन्य न्यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
हमें ANI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो अपलोड मिला। वीडियो में 28 सेकंड से 38 सेकंड के बीच अनुप्रिया पटेल को वही बात कहते हुए देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में है।
हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से यह जानने के लिए सर्च करना शुरू किया कि क्या अनुप्रिया पटेल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रही हैं। हमें दैनिक जागरण पर 14 सितंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, अनुप्रिया पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा था कि राहुल गांधी की इस रैली से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अधिक जानकारी के लिए हमने मिर्जापुर के स्थानीय पत्रकार सुरेश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो तकरीबन तीन साल पुराना है, जब चुनाव के वक्त दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर अनबन चल रही थी। अभी तक अनुप्रिया पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन नहीं किया है।
विश्वास न्यूज ने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल से संपर्क किया।उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा फर्जी है। ऐसा कुछ भी नहीं है, हम गठबंधन के साथ है। वायरल वीडियो 3 साल पुराना है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Ramveer Tiwari की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक पर यूजर के तकरीबन पांच हजार मित्र हैं और 4,969 people लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अनुप्रिया पटेल द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन करने को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। अनुप्रिया पटेल का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2019 का है। जब कुछ बातों को लेकर दोनों पार्टियों में अनबन हो गई थी। अनुप्रिया पटेल के तीन साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।