Fact Check: होलिका भस्म का तिलक लगाते योगी आदित्यनाथ के वीडियो को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर किया जा रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिका राख से तिलक लगाए जाने के वीडियो को प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी पुलिसिया कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कॉन्स्टेबल के शव की राख से योगी आदित्यनाथ ने तिलक करते हुए उन्हें सम्मान दिया।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो का प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2022 में हुए होलिका दहन का है, जिसके बाद उसके राख को योगी आदित्यनाथ ने माथे पर तिलक के रूप में लगाया था। इसी पुराने वीडियो को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Anil Sharma’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “जहाँ सनातन हिन्दू धर्म का राज होता है वहाँ का राजा अपने कर्तव्यनिष्ठ दिवंगत सैनिक के शव की भस्म को अपने माथे पर लगाता है उनके चरणों में शीष झुकाता है और जहाँ धर्म निरपेक्ष और सेक्युलर राज है वहाँ उन्हीं सैनिकों की विधवा वीरांगनाओं के साथ राज्य की पुलिस धक्का मुक्की कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है।”यथा राजा तथा प्रजा” हिन्दू जितना जल्दी अपने बुजुर्गों की लिखी समझ जाएं उतना उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए अच्छा है।”

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ को खुले मैदान में कई लोगों के साथ देखा जा सकता है और वहां पर पड़ी राख से वह तिलक लगाते हैं और फिर उनके बाद वहां मौजूद अन्य लोग भी ऐसा ही करते हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस सिपाही के शव की राख है। वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली।

सर्च में हमें यह वीडियो डॉ. साध्वी प्राची के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर पर लगी मिली। 22 मार्च 2022 को अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारे सनातन की परंम्परा है होलिका की राख ठंढी होने के बाद उसे माथे पे लगाते हैं @myogiadityanath

जी।”

https://twitter.com/Sadhvi_prachi/status/1506310563709997056

इसके बाद की-वर्ड सर्च में ‘न्यूज 18 यूपी-उत्तराखंड’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 19 मार्च 2022 को अपलोड किया हुआ बुलेटिन मिला, जिसमें गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिका राख से होली खेलने का जिक्र है।

वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के गोरखपुर के संपादक मदन मोहन सिंह से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो होलिका दहन का है। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में होलिका का भस्म लगाकर होली का शुभारंभ करने की परंपरा रही है। उन्होंने गोरखपुर संस्करण में प्रकाशित 4 मार्च की खबर को भी साझा किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को होलिका भस्म लगाते हुए देखा जा सकता है।

चार मार्च 2023 को दैनिक जागरण के गोरखपुर संस्करण में प्रकाशित खबर

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को बीकानेर निवासी बताया है।

निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिका राख से तिलक लगाए जाने के वीडियो को प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट