Fact Check: राजस्थान के उदयपुर में हुई ओलावृष्टि के नाम पर वायरल वीडियो नेपाल का है

राजस्थान के उदयपुर में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो नेपाल के चितवन में हुई ओलावृष्टि का है। वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है, जो समय-समय पर अलग शहर के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल होता रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ओलावृष्टि को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ओला गिरने का यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर स्थित खरसान गांव में हुई ओलावृष्टि का है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो नेपाल के चितवन में हुई ओलवृष्टि का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो समय-समय पर अलग-अलग शहरों के नाम पर भ्रामक दावे के साथ वायरल होता रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Ramkhelawan Verma’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए लिखा है, ”उदयपुर जिले के खरसान गांव का दिन का नजारा।”

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अलग-अलग शहरों के नाम पर वायरल होता रहा है। कई ट्विटर यूजर इसे छत्तीसगढ़ के पेंडरा शहर का बताकर भी शेयर कर चुके हैं।

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1254461151263391744

पड़ताल

न्यूज सर्च में ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें राजस्थान के उदयपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि का जिक्र है। दैनिक जागरण की 30 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मावठ की बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने उदयपुर की सूरत ही बदल दी। कई जगह इतनी ओलावृष्टि हुई की खेतों तथा सड़कों पर आधा फीट बर्फ की चादर बन गई। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाली के लिए जेसीबी के जरिए बर्फ हटानी पड़ी।’

कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी उदयपुर में तेज बारिश के साथ ओला गिरने की घटना का जिक्र है, जिसकी वजह से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई।

सभी न्यूज रिपोर्ट्स में ओलावृष्टि की तस्वीरें या वीडियो वायरल वीडियो से बिलकुल अलग है। वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें ‘Sanjay Baidhya’ के यू-ट्यूब चैनल पर दो साल पहले अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसे नेपाल के चितवन का बताया गया है।

फेसबुक पेज ‘Aajtak Nepal’ के 21 अप्रैल 2020 को यही वीडियो शेयर किया हुआ मिला, जिसे नेपाल के चितवन का बताकर शेयर किया गया है।

विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर उदयपुर के स्थानीय पत्रकार रंजन दवे से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले बारिश के साथ उदयपुर में जमकर ओला गिरा था, लेकिन यह वीडियो शहर का नहीं है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के उदयपुर में हुई हालिया ओलावृष्टि का नहीं है, बल्कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 2020 से मौजूद हैं और यूजर्स इसे नेपाल का बताकर शेयर कर चुके हैं। हालांकि, विश्वास न्यूज इस वीडियो के लोकेशन की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस बात की पुष्टि करता है कि यह उदयपुर में हुई हालिया ओलावृष्टि का नहीं है।

वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के लिहाज से 2022 उतार-चढ़ाव से भरा रहा और इस दौरान विश्वास न्यूज ने करीब 1500 से अधिक फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया, जिनका विश्लेषण 2022 के Misinformation Trends की जानकारी देता है। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: राजस्थान के उदयपुर में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो नेपाल के चितवन में हुई ओलावृष्टि का है। वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है, जो समय-समय पर अलग शहर के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल होता रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट