गुजरात में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की महीनों पुरानी घटना को तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासियों और स्थानीय लोगों के बीच की झड़प के भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हाल ही में दक्षिण भारत में हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ ट्रेन में मारपीट के मामले का वीडियो सामने आया था और इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में हिंदी भाषी मजदूरों के साथ हुई हिंसा के दावे के साथ कई वीडियो और तस्वीरों को भ्रामक और गलत दावे के साथ साझा किया गया, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह तमिलनाडु का वीडियो है, जहां हिंदी भाषी लोगों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो गुजरात में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच हुए गैंगवार का है, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
सोशल मीडिया यूजर ‘Tiger CJ gaming’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए इसे तमिलनाडु का बताया है।
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को 18 लाख बार देखा जा चुका है और इसे करीब 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
वायरल वीडियो में सड़क के बीचोंबीच दो गुटों के बीच हिंसक झड़प को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति को गुजराती भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। इस आधार पर “Gujarat Road Rage Violent Clash” की-वर्ड से सर्च करने पर हमें जी न्यूज के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर सात महीने पहले अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें इस्तेमाल किया गया वीडियो, वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो गुजरात में बीच सड़क पर दो गुटों के बीच हुए गैंगवार का है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सुरेंद्रनगर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में तलवारबाजी की भी घटना सामने आई। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु से संबंधित नहीं है। अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने इस वीडियो को गुजराती जागरण के डिप्टी एडिटर राजेंद्र सिंह परमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो गुजरात में हुई पुरानी घटना का है। उन्होंने कहा कि वीडियो में बात कर रहे व्यक्ति का लहजा काठियावाड़ी गुजराती का है।
गौरतलब है कि दो मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए राज्य के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।
इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, जो तमिलनाडु से संबंधित नहीं थीं। ऐसे वीडियो और तस्वीरों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर छह हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: गुजरात में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की महीनों पुरानी घटना को तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासियों और स्थानीय लोगों के बीच की झड़प के भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।