Fact Check: पहले भी कई मौकों पर वायरल हो चुका वीडियो अब गुजरात में AAP नेता के घर से बरामद नोटों के गलत दावे के साथ वायरल
गेमिंग एप्लिकेशन से जुड़ी जांच के मामले में कोलकाता के एक कारोबारी के घर पर पड़े ईडी के छापे और बरामद हुए रुपये के वीडियो को गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता के घर पर पड़े छापे के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 7, 2022 at 02:45 PM
- Updated: Nov 7, 2022 at 03:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बड़ी मात्रा में नोटों की बरामदगी को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के नेता के घर पर पड़े छापे में इतनी भारी मात्रा में नोटों को बरामद किया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा दुष्प्रचार निकला। वायरल हो रहा वीडियो कहीं से भी गुजरात से संबंधित नहीं है। यह वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल होता रहा है। इससे पहले यह वीडियो प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर पड़े छापे से जोड़कर वायरल हुआ था। वास्तव में यह वीडियो कोलकाता में एक व्यवसायी के घर पर पड़े ईडी के छापे से संबंधित है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Sharma Parul’ ने वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”गुजरात के सूरत मे देश की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेता शेखर अग्रवाल के घर पर RAID पड़ी है। इतनी रकम देखकर आपको इनकी ईमानदारी और इनकी चुनाव की तैयारी का आंकलन हो जाएगा ।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
गुजरात विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार में तेजी आई है। वायरल वीडियो गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के बारे में है। विश्वास न्यूज दो अलग-अलग मौकों पर इस वीडियो की जांच कर चुका है, जब इसे दो अलग-अलग संदर्भ में गलत दावे से वायरल किया गया था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है और सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यह कहते हुए शेयर किया गया कि यह पीएफआई के केरल स्थित दफ्तर में जब्त किए नोटों का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो कोलकाता के एक कारोबारी के घर पर पड़े ईडी के छापे से संबंधित था, जहां करीब 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई डिजिटल ने इस छापे के वीडियो को अपनी वेरिफाइड प्रोफाइल से 11 सितंबर को ट्वीट किया था।
वायरल दावे की पड़ताल करती विश्वास न्यूज की विस्तृत फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
इससे पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि गुजरात के सूरत के कपड़ा व्यापारी शेखर अग्रवाल के घर पर ईडी की रेड में भारी मात्रा में नोटों को बरामद किया गया है। साथ ही यह दावा किया गया था कि कपड़ा व्यापारी शेखर अग्रवाल पहले कांग्रेस में थे, जो अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
सितंबर महीने में वायरल हुए इस दावे की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है। वायरल वीडियो को लेकर हमने गुजरात के स्थानीय खबरची डॉट कॉम के एडिटर वीरांग भट्ट से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो कहीं से भी गुजरात से संबंधित नहीं है।
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से संबंधित कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी, जो हमारी जांच में गलत साबित हुई थीं। इन दावों की जांच से संबंधित फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।
गुजरात विधानसभा चुनाव से संबंधित फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं की अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 5,654 लोग फॉलो करते हैं और यह प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है।
निष्कर्ष: गेमिंग एप्लिकेशन से जुड़ी जांच के मामले में कोलकाता के एक कारोबारी के घर पर पड़े ईडी के छापे और बरामद हुए रुपये के वीडियो को गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत में आम आदमी पार्टी के नेता के घर पर पड़े छापे के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : गुजरात के सूरत मे देश की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेता शेखर अग्रवाल के घर पर RAID पड़ी है।
- Claimed By : FB User-Sharma Parul
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...