उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तमंचे के साथ पकड़ी गई लड़की का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हालिया संदर्भ में वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश की तस्वीर है, जहां पुलिस ने एक शिक्षिका के बैग से गन को बरामद किया है। तस्वीर में एक महिला पुलिसकर्मी को लड़की के बैग से बंदूक को बरामद करते हुए देखा जा सकता है।
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है, लेकिन इसमें नजर आ रही महिला शिक्षिका नहीं है और न ही यह तस्वीर हाल की है।
इंस्टाग्राम यूजर ‘gharrehkedekh’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए इसे उत्तर प्रदेश का बताया है और इस तस्वीर पर लिखे कैप्शन के मुताबिक जिस लड़की से गन बरामद की गई है, वह शिक्षिका हैं।
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल तस्वीर में एक महिला पुलिसकर्मी को एक लड़की की तालाशी के दौरान तमंचा बरामद करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर के मूल स्रोत का पता लगाने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में यह तस्वीर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट में लगी मिली।
13 अप्रैल 2022 क रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मैनपुरी जनपद में फिरोजाबाद की युवती तमंचा लेकर जेल तिराहे पर चाट खा रही थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘युवती ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने मामा से मिलने रठेरा आई थी। जहां से अपने एक दोस्त से मिलने जेल तिराहे पर आई थी। युवती ने बताया कि उसकी एक छोटी बहन है जो मामा के साथ रहती है। मीडियाकर्मियों ने युवती से सवाल किए तो भड़क गई। पकड़ी गई युवती 12वीं तक पढ़ी है। ‘
एक अन्य ट्विटर यूजर ने इस वीडियो समान दावे के साथ शेयर किया था, जिस पर मैनपुरी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कहा था कि हिरासत में ली गई महिला शिक्षिका नहीं है।
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।’ वायरल वीडियो को लेकर हमने दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ दिलीप शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है और हिरासत में ली गई लड़की शिक्षिका नहीं थी।
इससे पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुआ था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है। वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब पांच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तमंचे के साथ पकड़ी गई लड़की का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हालिया संदर्भ में वायरल हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।