पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत के पुराने वीडियो क्लिप को अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। आमिर लियाकत की मृत्यु 2022 में हो चुकी है।
नई दिल्ली (नई दिल्ली)। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में हुई हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद प्रकरण के बाद पाकिस्तान में योगी आदित्यनाथ को लेकर चर्चा हो रही है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, जिसे हाल का बताकर भ्रामक संदर्भ में साझा किया जा रहा है। साथ ही वीडियो में नजर आ रहे पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत की 2022 में मृत्यु हो चुकी है।
ट्विटर यूजर ‘Amber Zaidi’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “#pakistan मीडिया में Cm योगी का खौफ! #AtiqueAhmed #AsadAhmedEncounter.”
यूजर ने इस वीडियो को अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मुठभेड़ में हुई मौत से जोड़कर शेयर किया है। फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार और नेता आमिर लियाकत हैं, जिनकी 2022 में मृत्यु हो चुकी है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज की वेबसाइट पर नौ जून 2022 की रिपोर्ट मिली, जिसमें आमिर लियाकत की मृत्यु का जिक्र है।
टीवी पत्रकार के तौर पर लंबे समय तक काम करने वाले लियाकत ने पहली बार 2002 में अपना पहला चुनाव लड़ा और तत्कालीन प्रधानमंत्री शौकत अजीज की सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2018 में वह इमरान खान की पार्टी से चुनाव लड़े।
गौरतलब है कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद का बेटा असद अहमद 13 अप्रैल को एनकाउंटर में मारा गया था।
इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हमारी जांच से स्पष्ट है योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए पाकिस्तान पत्रकार का वीडियो पुराना है। पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत की मृत्यु 2022 में हो चुकी है और साथ ही अतीक अहमद और उसके बेटे की मौत अप्रैल 2023 में हुई है।
सर्च में कई पुराने वीडियो भी मिले, जिसमें आमिर लियाकत के इस वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने पाकिस्तान स्थित फैक्ट चेकर लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह वीडियो क्लिप पुराना है और इसमें नजर आ रहे पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार आमिर लियाकत हैं, जिनकी मृत्यु पिछले साल (2022) हो चुकी है।”
इससे पहले भी अतीक अहमद की हत्या से संबंधित कई गलत दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत के पुराने वीडियो क्लिप को अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। आमिर लियाकत की मृत्यु 2022 में हो चुकी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।