Fact Check: ‘बैल से दूध’ निकालने के दावे के साथ वायरल वीडियो क्लिप आधा-अधूरा, केजरीवाल के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल

'बैल से दूध' निकाले जाने के बयान के साथ वायरल हो रहा अरविंद केजरीवाल का वीडियो क्लिप आधा-अधूरा है, जिसे संदर्भ से अलग पर भ्रामक दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। केजरीवाल ने गुजरात में मिली पार्टी की चुनावी सफलता का जिक्र करते हुए कहा था कि यह चुनाव हमारे लिए इतना मुश्किल था कि एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आप गुजरात में 'बैल का दूध' निकाल लाए। उन्होंने इस वाक्य का इस्तेमाल मुहावरे के तौर पर किया था, जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बैल से दूध निकालने का बेतुका दावा किया। कुछ सेकेंड के वायरल क्लिप में उन्हें ऐसा कहते हुए सुना भी जा सकता है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप आधा-अधूरा है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर पेश किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप आम आदमी पार्टी (आप) की 11वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक का है, जिसे संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गुजरात में मिली चुनावी सफलता का जिक्र किया था। इसी दौरान उन्होंने एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने उनसे चर्चा के दौरान यहां तक कह डाला कि आप तो गुजरात में बैल का दूध निकाल कर ले आए। इसी संदर्भ में वह आगे कहते हैं कि गुजरात चुनाव कितना मुश्किल था कि गाय से दूध तो सभी निकालते हैं, लेकिन हम बैल से दूध निकाल कर ले आए।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Himanshu Yadav BJP’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) क्लिप को शेयर करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल वीडियो क्लिप का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल हो रहा वीडियो क्लिप चार सेकेंड का है, जिसे सुनकर यह प्रतीत होता है कि यह किसी भाषण या संबोधन का एक हिस्सा है और इसे इसके संदर्भ के बगैर सुने बिना कोई निष्कर्ष निकालना भ्रामक होगा। वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में ‘National Council Meeting 18th Dec 2022’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। स्पष्ट है कि यह वीडियो पुराना है।

इसी की-वर्ड से सर्च करने पर अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर तीन महीने पहले अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जो आम आदमी पार्टी की 11वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक का है।

बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल पार्टी को मिली चुनावी सफलताओं का जिक्र करते हैं और इसी दौरान वह कहते हैं, “……..अभी गुजरात के चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली हम लोगों को। शानदार सफलता मिली, गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया…और खासकर पंजाब के वॉलिंटिएर्स, पंजाब के एमएलए और पंजाब के मंत्री बहुत बड़ी संख्या में गुजरात गए थे। उन लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया…उन सब को बहुत-बहुत बधाई। अभी कुछ दिन पहले गुजरात के सिलसिले में एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि गुजरात में आप बैल से दूध निकाल कर ले आए। इतना मुश्किल था। गाय से तो दूध सारे निकालते हैं, हम बैल से दूध निकाल कर ले आए।”

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी 18 दिसंबर 2022 से भी इस बैठक के वीडियो को शेयर किया गया है।

स्पष्ट है कि केजरीवाल गुजरात में चुनावी सफलता का जिक्र करते हुए बैल से दूध निकालने का इस्तेमाल मुहावरे के तौर पर यह बताने के लिए किया था कि ये चुनाव पार्टी के लिए कितने मुश्किल थे।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर विश्वास न्यूज ने आम आदमी पार्टी के गुजरात के सोशल मीडिया और आईटी प्रभारी डॉ. सफीन से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह मुहावरे के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, जिसे संदर्भ से अलग कर पेश किया जा रहा है।”

वायरल वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 11 हजार लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसे समान दुष्प्रचार के मामले सामने आए हैं, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: ‘बैल से दूध’ निकाले जाने के बयान के साथ वायरल हो रहा अरविंद केजरीवाल का वीडियो क्लिप आधा-अधूरा है, जिसे संदर्भ से अलग पर भ्रामक दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। केजरीवाल ने गुजरात में मिली पार्टी की चुनावी सफलता का जिक्र करते हुए कहा था कि यह चुनाव हमारे लिए इतना मुश्किल था कि एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आप गुजरात में ‘बैल का दूध’ निकाल लाए। उन्होंने इस वाक्य का इस्तेमाल मुहावरे के तौर पर किया था, जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट