Fact Check: मंदसौर में हिंदू पति के मुस्लिम पत्नी की हत्या का दावा गलत, सुरक्षित जीवन जी रहे हैं राहुल और इकरा
मध्य प्रदेश के मंदसौर में हिंदू युवक के मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली पत्नी की हत्या का दावा गलत है। राहुल और इकरा दोनों ही सुरक्षित और जीवित हैं।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Apr 26, 2023 at 01:59 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीरों के कोलाज के जरिए दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में राजस्थान की रहने वाली एक मुस्लिम युवती इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए राहुल नाम के हिंदू लड़के के साथ शादी की थी और दो साल बाद इकरा का जला हुआ शव उसके घर से बरामद किया गया और इस घटना के बाद उसका पति राहुल फरार है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल तस्वीर में नजर आ रहे राहुल और इकरा दोनों ही जीवित और सुरक्षित हैं।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Md Jawed Haider Ali’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “मंदसौर में राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा ने सनातन धर्म अपनाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ हिंदू लड़के राहुल वर्मा से शादी कर ली। 2 साल बाद इकरा की जली हुई लाश उसके घर में मिली। राहुल भाग गया”
कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
‘राहुल इकरा मंदसौर’ की-वर्ड सर्च में ऐसी कई पुरानी रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इन दोनों की शादी का जिक्र है। ‘न्यूज स्टेट एमपी छत्तीसगढ़’ यू-ट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2022 को अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसके मुताबिक मुस्लिम युवती इकरा धर्म परिवर्तन करते हुए इशिता बनी और उसने हिंदू लड़के राहुल से शादी कर ली।
कई अन्य रिपोर्ट्स में इस घटना का जिक्र है। भास्कर डॉटकॉम की करीब सात महीने पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, “राजस्थान के जोधपुर से मंदसौर आई इकरा नाम की युवती ने धर्म परिवर्तन करके 9 सितंबर को राहुल वर्मा नाम के युवक से शादी रचा ली थी। इकरा मुस्लिम थी जो धर्म परिवर्तन के बाद अब इशिका बन चुकी है। इस मामले में राजस्थान की जोधपुर पुलिस गुरुवार को मंदसौर पहुंची। सुबह 11 बजे दोनों युवक-युवती मंदसौर की सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां, राजस्थान पुलिस ने बंद कमरे में करीब दो घंटे दोनों के बयान दर्ज किए। दोनों ने पुलिस के सामने अपने बयान में कहा कि वे दोनों बालिग है और उन्होंने अपनी मर्जी से एक-दूसरे को चुन लिया है, अब दोनों साथ रहना चाहते हैं। युवती ने भी कहा कि उसने अपनी मर्जी से ही धर्म परिवर्तन किया है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, युवा दंपती मंदसौर में ही रहना जाहते हैं। अन्य न्यूज रिपोर्ट्स से इस घटना की पुष्टि होती है।
सभी रिपोर्ट्स पुरानी थी, जिसमें इस दंपती की शादी का जिक्र था। न्यूज सर्च में हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इन दोनों की सलामती का जिक्र हो। इसलिए विश्वास न्यूज ने इस मामले को लेकर मंदसौर पुलिस से संपर्क किया। मंदसौर के शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमित सोनी ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि दंपती सुरक्षित और जीवित हैं। उन्होंने कहा, “दंपती को कोई धमकी नहीं मिली है और वे दोनों शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से रह रहे हैं।”
वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है। हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हिंदू युवक के मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली पत्नी की हत्या का दावा गलत है। राहुल और इकरा दोनों ही सुरक्षित और जीवित हैं।
- Claim Review : मंदसौर में हिंदू पति ने की मुस्लिम पत्नी की हत्या।
- Claimed By : FB User-Md Jawed Haider Ali
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...