राहुल गांधी के 2022 में जयपुर में 'महंगाई हटाओ' रैली में 'हिंदू' बनाम 'हिंदुत्ववादी' के बयान को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में फिर से शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी ने 'हिंदुत्ववादियों' को सत्ता से हटाकर 'हिंदुओं' का शासन में लाए जाने की बात की थी। उन्होंने 'हिंदुत्ववादी' शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक अर्थों में बीजेपी के शासन से किया था, न कि धार्मिक पहचान के संदर्भ में हिंदू समुदाय को लेकर।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने देश से हिंदुओं को ‘खत्म’ किए जाने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एडिटेड है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘official_shiva_singh_1000’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है, “आखिर क्यों राहुल गांधी हिंदू होकर हिंदू तो खत्म करने की बात कर रहे हैं इतना देश का गद्दार नेता कहीं होगा नहीं देश में रहकर देश का नमक खाकर देश की ही बुराई करता है यह इस वीडियो को सभी तक जरूर शेयर करें ताकि देश की जनता को राहुल गांधी की सच्चाई को पता चल सके।”
वायरल वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “…….और हमें एक बार फिर इन हिंदू…इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है।” वीडियो क्लिप को देख और सुनकर स्पष्ट हो जाता है कि यह एडिटेड क्लिप है, जो ऑरिजिनल वीडियो का एक चुनिंदा अंश है। राजनीतिक दुष्प्रचार का यह सबसे प्रचलित तरीका है, जिसमें नेताओं के भाषण के एक हिस्से को उसके संदर्भ से अलग कर शेयर कर दिया जाता है।
सोशल मीडिया पर यह वायरल क्लिप समय-समय पर समान संदर्भ में वायरल होता रहा है। इससे पहले इस क्लिप को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के समय वायरल किया गया था, जिसकी जांच विश्वास न्यूज ने की थी।
वास्तव में यह वीडियो जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ’ रैली में दिए गए उनके भाषण का है, जिसमें उन्होंने केंद्र और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए देश से ‘हिंदुत्ववादियों’ को बाहर निकालने की अपील के साथ ‘हिंदुओं’ का शासन लाए जाने की अपील की थी।
यह पूरा भाषण राहुल गांधी के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे हैशटैग #हिन्दूहूँहिंदुत्ववादी_नहीं के साथ 12 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी का यह भाषण 12 दिसंबर 2021 को लाइव स्ट्रीम किया गया था, जब उन्होंने जयपुर में आयोजित महंगाई हटाओ रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा था।
30 मिनट 16 सेकेंड के फ्रेम में राहुल गांधी को 10.04 मिनट पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, “….हिंदुत्ववादी को उसका डर डूबा देता है और इस डर से उसके दिल में नफरत पैदा होती है। डर से नफरत पैदा होती है, गुस्सा आता है, क्रोध आता है…वहीं, हिंदू डर का सामना करता है..उसके दिल में शांति पैदा होती है, उसके दिल में प्यार पैदा होता है, उसके दिल में शक्ति पैदा होती है। भाइयों और बहनों ये हिंदुत्ववादी और हिंदुओं के बीच में फर्क है। मैंने आपको ये भाषण क्यों दिया…क्योंकि आप लोग हिंदू हो, हिंदुत्ववादी नहीं और ये देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। और आज अगर इस देश में महंगाई है, दर्द है, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए…जैसे महात्मा गांधी ने कहा कि मैं सच्चाई चाहता हूं, सच्चाई ढूंढता हूं, मुझे सत्ता नहीं चाहिए…वैसे ही यह कहते हैं मुझे सत्ता चाहिए। सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं। सच्चाई जाए भाड़ में, मुझे कुर्सी मिल जाए बस।”
इसके बाद राहुल गांधी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, “….और 2014 से इन लोगों का राज है। हिंदुत्वादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं। सही है न……हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं और हमें एक बार फिर इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है और एक बार फिर हिंदुओं का राज लाना है।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को देश से बाहर निकालने की बात नहीं की थी, बल्कि उन्होंने ‘हिंदुत्वादियों’ को बाहर निकालते हुए देश में हिंदुओं का शासन लाने की अपील की थी।
वायरल वीडियो क्लिप को हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया था। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस का जो विचार हिंदुत्ववादियों को लेकर व्यक्त किया है, वही विचार विवेकानंद और टैगोर का भी था। राहुल गांधी ने साफ-साफ हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालने की बात की थी न कि हिंदुओं को।”
वायरल वीडियो क्लिप को गलत मतलब के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब 3500 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के 2022 में जयपुर में ‘महंगाई हटाओ’ रैली में ‘हिंदू’ बनाम ‘हिंदुत्ववादी’ के बयान को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में फिर से शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी ने ‘हिंदुत्ववादियों’ को सत्ता से हटाकर ‘हिंदुओं’ का शासन में लाए जाने की बात की थी। उन्होंने ‘हिंदुत्ववादी’ शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक अर्थों में बीजेपी के शासन से किया था, न कि धार्मिक पहचान के संदर्भ में हिंदू समुदाय को लेकर।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।