Fact Check: यह AI की मदद से बनाई गई PM मोदी की फेक तस्वीर है

मेट गाला की वेशभूषा में नजर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फेक और एआआई टूल की मदद से तैयार की गई है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स के प्रयोग में तेजी आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी मदद से तैयार की गई तस्वीरें साझा किए जाने का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है, जिसे यूजर्स सही तस्वीर मानकर शेयर करने लगते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजीबोगरीब वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की तस्वीर है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस तस्वीर को फेक पाया, जिसे एआई टूल की मदद से तैयार किया गया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई निर्मित तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Syed Ansar Hussain’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “These are the best lines i have ever read about our Be Loved P.M”

https://twitter.com/Ansar_Hyd/status/1647557680331116550

कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई टूल्स की मदद से बनाई गई तस्वीर की जांच की थी और इस दौरान हमें ‘Sahixd’ नाम के इंस्टाग्राम यूजर्स की प्रोफाइल मिली थी, जिस पर हमें कई अलग-अलग शख्सियतों की एआई निर्मित तस्वीरें मिली थीं।

इसी प्रोफाइल पर हमें वायरल तस्वीर भी मिली। तीन अप्रैल को शेयर की गई तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह एआई की मदद से मेट गाला में विभिन्न नेताओं के शामिल होने की कल्पना के आधार पर तैयार की गई तस्वीरें हैं।

इंस्टाग्राम यूजर शाहिद की प्रोफाइल से शेयर की गई एआई निर्मित तस्वीरें, जिसे यूजर्स सही समझ कर शेयर कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं की तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि कई लोग इन तस्वीरों को सही समझ कर शेयर कर रहे हैं, लेकिन ये काल्पनिक तस्वीरें हैं, जिन्हें एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। शाहिद ने अपनी प्रोफाइल में एआई समर्थक और डिजिटल क्रिएटर बताया है।

वायरल तस्वीर को लेकर डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ अभिजीत पराशर से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “एआई की मदद से तैयार की गई तस्वीरों में कुछ निश्चित पैटर्न होते हैं, जिनकी मदद से इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। यह तस्वीर भी एआई टूल की मदद से बनाई गई है।”

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे एआई टूल की मदद से बनाया गया था।

कुछ दिनों पहले ऐसी ही तस्वीरें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी के दावे के साथ वायरल हुई थी, जिसे हमने अपनी जांच में फेक पाया था।

एआई टूल की मदद से तैयार की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेक तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर को ट्विटर पर करीब 1200 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: मेट गाला की वेशभूषा में नजर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फेक और एआआई टूल की मदद से तैयार की गई है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट