केरल के कोच्चि में महिला कांग्रेस की तरफ से यूडीएफ उम्मीदवार उमा थॉमस के चुनावी प्रचार के लिए आयोजित कार्यक्रम में शशि थरूर के शामिल होने के वीडियो को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर का बताते हुए गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में आयोजित हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर का है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो केरल के कोच्चि का है, जहां थरूर यूडीएफ उम्मीदवार उमा थॉमस के प्रचार अभियान के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और महिला कांग्रेस की तरफ से तैयार किए गए चुनावी गाने के रिलीज के मौके वह कार्यकर्ताओं के साथ खुद थिरकने लगे थे। इसी वीडियो को गलत दावे के साथ कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर का बताकर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Ravi Tiwari’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”*उदयपुर चिंतन शिविर मे गंभीर चिंतन करते शशि थरूर चाचा।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
जनसत्ता की वेबसाइट पर 19 मई 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केरल में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर साथी महिला कार्यकर्ता का हाथ पकड़कर जमकर थिरके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो यूजरों ने कई तरह के कमेंट किए।’
यूट्यूब सर्च में ‘Kaumudy Global’पर 19 मई को अपलोड किए गए वीडियो बुलेटिन में भी इसका जिक्र है। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो केरल में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान का है, जब थरूर महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक चुनावी गाने के लॉन्च के मौके पर थिरकने लगे।
keralakaumudi.com की वेबसाइट पर 19 मई 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कोच्चि में कांग्रेस सांसद शशि थरूर थिरक्कारा से यूडीएफ उम्मीदवार उमा थॉमस के चुनावी प्रचार के लिए आयोजित कार्यक्रम (चुनावी गाना रिलीज किए जाने के मौके पर) में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते हुए नजर आए।’
थरूर ने इस वीडियो को 18 मई को अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से भी शेयर करते हुए इसे केरल महिला कांग्रेस से संबंधित बताया है।
वायरल हो रहे वीडियो में बैकग्राउंड संगीत के तौर पर हिंदी का गाना बज रहा है, जबकि ओरिजिनल वीडियो में थरूर समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मलयाली भाषा में गाते हुए सुना जा सकता है।
वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने केरल कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर किरण ओ एस से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर से संबंधित नहीं है बल्कि विधानसभा उप चुनाव को लेकर केरल कांग्रेस की तरफ से आयोजित चुनावी कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को महाराष्ट्र के मुंबई का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: केरल के कोच्चि में महिला कांग्रेस की तरफ से यूडीएफ उम्मीदवार उमा थॉमस के चुनावी प्रचार के लिए आयोजित कार्यक्रम में शशि थरूर के शामिल होने के वीडियो को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर का बताते हुए गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।