Fact Check: इंदौर की सभा में राहुल ने जानबूझकर किया था माइक ऑफ, दु्ष्प्रचार की मंशा से वायरल हो रहा एडिटेड वीडियो क्लिप

'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इंदौर की जनसभा को संबोधित करते हुए जानबूझकर अपनी माइक को बंद कर दिया था। उन्होंने ऐसा कर यह बताने की कोशिश की थी कि जब वह संसद में लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं तो ऐसे ही उनकी माइक को बंद कर दिया जाता है। वायरल वीडियो क्लिप में जानबूझकर दुष्प्रचार की मंशा से माइक बंद होने के दौरान राहुल गांधी के भाषण दिए जाने के वाकये को ही शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वह माइक बंद होने के बावजूद भाषण दिए जा रहे हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें ऑडियो मौजूद नहीं है। इस वीडियो क्लिप के जरिए राहुल गांधी को यह कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि उन्हें अपने भाषण के दौरान यह पता तक नहीं चला कि उनका माइक बंद है और वह लगातार बोलते चले जा रहे हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक और राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार निकला। वायरल हो रहा वीडियो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान इंदौर में हुई राहुल गांधी की जनसभा का है, जब उन्होंने केंद्र सरकार पर संसद की कार्यवाही के दौरान उनकी माइक बंद कर दिए जाने का आरोप लगाया था और यह दिखाने के लिए उन्होंने खुद ही अपनी माइक को बंद करते हुए बोलना जारी रखा था। कुछ सेकेंड बाद वह माइक को ऑन करते हैं और बोलना जारी रखते हैं। हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप उनके भाषण का वहीं अंश है, जिसमें उन्होंने स्वयं माइक बंद कर लोगों को यह बताया कि ऐसे ही संसद में जब वे लोगों के हितों के मुद्दे को उठाते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘India272+’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”इसे कहते है जज्बा
माइक बंद है लेकिन बंदे ने कॉमेडी बंद नहीं किया 🤣।”

यूजर्स की टिप्पणी से यह प्रतीत हो रहा है कि राहुल गांधी को उनके माइक बंद होने का पता नहीं चला और वह भाषण देते रहें। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/IamBhuwanYadav/status/1597902350207057921

पड़ताल

राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो’ यात्रा है और अपनी इस यात्रा के दौरान वह जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो उनकी इसी यात्रा का है, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक जनसभा को संबोधित किया था।

‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर उनके इंदौर की जनसभा का वीडियो मौजूद है। कुल 27 मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में में 4.40 मिनट के फ्रेम से उनके भाषण को सुनने पर वायरल वीडियो का संदर्भ स्पष्ट हो जाता है।

केंद्र सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी कहते हैं, ”………नोटबंदी, गलत जीएसटी…इन सब चीजों पर हमने लोकसभा और राज्यसभा में आवाज उठाने की कोशिश की। और जब भी हमने उठाने की कोशिश की तो जादू से हमारा माइक ऐसे ऑफ हो जाता है।” और यह कहने के बाद वह अपने हाथ से माइक को ढंक देते हैं, जिससे उनकी आवाज आनी बंद हो जाती है।

5 मिनट सात सेकेंड से 5 मिनट 35 सेकेंड के बीच वह बंद माइक पर बोलते हैं और इसके बाद 5 मिनट 36 सेकेंड के फ्रेम में वह अपनी माइक को ऑन करते हुए कहते हैं, ”……तो हम जो भी बोलना चाहते हैं, जैसा अभी आपने देखा, हम बोलते रहते हैं, हम बोलते रहते हैं और माइक ऑफ हो जाती है।”

कई अन्य टीवी न्यूज चैनलों के यू-ट्यूब चैनल पर भी राहुल गांधी के इंदौर की जनसभा का वीडियो मौजूद है। टीवी-9 भारतवर्ष के यू-ट्यूब चैनल पर ”बोलते-बोलते माइक बंद, राहुल का ये अंदाज खूब वायरल हो रहा है!” शीर्षक से अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन वही है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने इंदौर की जनसभा को संबोधित करते हुए जानबूझकर अपनी माइक को बंद कर दिया था। उन्होंने ऐसा कर यह बताने की कोशिश की थी कि जब वह संसद में लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं तो ऐसे ही उनकी माइक को बंद कर दिया जाता है।

वायरल वीडियो को लेकर हमने यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह सब विपक्ष की बौखलाहट का नतीजा है और वायरल वीडियो क्लिप राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिश है।

इससे पहले भी राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि उन्होंने चीलों के बेरोजगार होने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। वास्तव में यह वीडियो क्लिप एडिटेड था, जिसे राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। ओरिजिनल वीडियो दिल्ली चुनाव के दौरान प्रचार का था, जब राहुल गांधी ने गंदगी को लेकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर राहुल गांधी से संबंधित कई फेक तस्वीरें और एडिटेड वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इंदौर की जनसभा को संबोधित करते हुए जानबूझकर अपनी माइक को बंद कर दिया था। उन्होंने ऐसा कर यह बताने की कोशिश की थी कि जब वह संसद में लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं तो ऐसे ही उनकी माइक को बंद कर दिया जाता है। वायरल वीडियो क्लिप में जानबूझकर दुष्प्रचार की मंशा से माइक बंद होने के दौरान राहुल गांधी के भाषण दिए जाने के वाकये को ही शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वह माइक बंद होने के बावजूद भाषण दिए जा रहे हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट