Fact Check: गुजरात में चुनावी भाषण के दौरान महाभारत के प्रसंग का गलत जिक्र करने के दावे के साथ केजरीवाल का वायरल वीडियो आधा-अधूरा
गुजरात में चुनावी भाषण के दौरान महाभारत के गलत प्रसंग का जिक्र करने के दावे के साथ वायरल हो रहा अरविंद केजरीवाल का वीडियो एडिटेड है। वायरल हो रहा वीडियो ओरिजिनल वीडियो का वह हिस्सा है, जिसमें महाभारत के प्रसंग का जिक्र करने के दौरान केजरीवाल ने अर्जुन की जगह श्रीकृष्ण का नाम लिया था लेकिन अगले ही पल उन्होंने इस गलती को सुधार लिया था लेकिन वायरल वीडियो में उनके भाषण के इस अंश को शामिल नहीं किया गया है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Oct 11, 2022 at 04:48 PM
- Updated: Oct 11, 2022 at 06:43 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर गुजरात विधानसभा चुनाव के संदर्भ में वायरल हो रहे एक वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। भाषण के दौरान केजरीवाल महाभारत के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए गलत बोल जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल को इस बात का एहसास ही नहीं था कि वह क्या बोले जा रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और केजरीवाल के खिलाफ दुष्प्रचार निकला। वायरल हो रहा क्लिप एडिटेड है, जो आम तौर पर चुनावी दुष्प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया जाना वाला सर्वाधिक लोकप्रिय माध्यम है। केजरीवाल ने महाभारत के प्रसंग का जिक्र करने के दौरान हुई अपनी भूल को तुरंत सुधार लिया था, लेकिन वायरल वीडियो क्लिप में जानबूझकर उस हिस्से को शामिल नहीं किया गया है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Dilip Singh’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर गुजरात में शराब के नशे में भाषण देने का दावा किया है।
कई अन्य यूजर्स ने इस वायरल वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। यही वीडियो ट्विटर पर भी समान दावे से वायरल है।
पड़ताल
वायरल हो रहा वीडियो क्लिप 18 सेकेंड का है, जिसमें केजरीवाल को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, ”……जब महाभारत युद्ध शुरू हो गया, तब श्रीकृष्ण जी सोए हुए थे। उनसे मदद मांगने के लिए दुर्योधन और श्रीकृष्ण दोनों पहुंचे…दुर्योधन उनके सिरहाने बैठे और श्रीकृष्ण उनके पांव के पास……।”
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो किसी मूल वीडियो का हिस्सा है, जिसके एक हिस्से को संदर्भ से अलग कर पेश किया जा रहा है। की-वर्ड सर्च में आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर एक महीने पहले अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें नजर आ रहा बैकग्राउंड और ऑडिटोरियम वही है, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के भाषण का है, जहां उन्होंने एक ऑडिटोरियम में लोगों से संवाद किया था।
31 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में 1.40 मिनट के फ्रेम में केजरीवाल को को महाभारत के प्रसंग का जिक्र करते हुए सुना और देखा जा सकता है और इसे सुनकर वायरल वीडियो क्लिप का पूरा संदर्भ स्पष्ट हो जाता है।
केजरीवाल ने कहा, ”जैसे महाभारत की आपने कहानी सुनी होग। महाभारत युद्ध जब शुरू हो गया, तब श्रीकृष्ण जी सोए हुए थे। उनसे मदद मांगने के लिए दुर्योधन और श्रीकृष्ण दोनों पहुंचे। दुर्योधन उनके सिरहाने बैठ गए और श्रीकृष्ण उनके पांव के पास….अर्जुन उनके पांव के पास बैठ गए, श्रीकृष्ण जी के। उनकी जब आंखें खुली तो उन्हें पहले अर्जुन दिखाई दिए।”
स्पष्ट है कि संबोधन के दौरान केजरीवाल की जुबान फिसली और अगले ही पल उन्होंने अपनी गलती को सुधार लिया। हालांकि, वायरल वीडियो में जानबूझकर इस हिस्से को शामिल नहीं किया गया और एक छोटे-से अंश को दुष्प्रचार की मंशा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
वायरल वीडियो को लेकर हमने गुजरात के स्थानीय खबरची डॉट कॉम के एडिटर वीरांग भट्ट से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एडिटेड है और इसे संदर्भ से अलग कर पेश किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 80 हजार लोग फॉलो करते हैं।
इससे पहले भी गुजरात चुनाव के संदर्भ में अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो और तस्वीर गलत व भ्रामक संदर्भ में वायरल हो चुका है, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: गुजरात में चुनावी भाषण के दौरान महाभारत के गलत प्रसंग का जिक्र करने के दावे के साथ वायरल हो रहा अरविंद केजरीवाल का वीडियो एडिटेड है। वायरल हो रहा वीडियो ओरिजिनल वीडियो का वह हिस्सा है, जिसमें महाभारत के प्रसंग का जिक्र करने के दौरान केजरीवाल ने अर्जुन की जगह श्रीकृष्ण का नाम लिया था लेकिन अगले ही पल उन्होंने इस गलती को सुधार लिया था लेकिन वायरल वीडियो में उनके भाषण के इस अंश को शामिल नहीं किया गया है।
- Claim Review : अरविंद केजरीवाल ने किया महाभारत प्रसंग का गलत जिक्र
- Claimed By : FB User-Dilip Singh
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...