Fact Check: अनुराग ठाकुर के सवाल का जवाब न दिए जाने का वीडियो एडिटेड, राहुल गांधी संसद में नहीं थे मौजूद
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान जब अनुराग ठाकुर ने संविधान को लेकर विपक्षी सदस्यों से सवाल पूछे थे, तब उस वक्त राहुल गांधी संविधान में मौजूद नहीं थे। राहुल गांधी ठाकुर की स्पीच की शुरुआत के साथ ही अन्य विपक्षी सदस्यों के साथ सदन से बाहर निकल गए थे।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jul 4, 2024 at 04:10 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र (लोकसभा और राज्यसभा) दोनों का समापन हो चुका है। इसी सत्र की कार्यवाही के एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जब हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर ने संसद में संविधान को राहुल गांधी से सवाल पूछा, तो वे इसका जवाब नहीं दे पाए।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया और इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। जिस वक्त राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अनुराग ठाकुर लोकसभा में बोल रहे थे , तब संसद में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। राहुल गांधी की लोकसभा में मौजूदगी वाले फुटेज को एडिट कर वायरल वीडियो क्लिप में जोड़ा गया है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘राजा निगम’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “राहुल गांधी नहीं बता पाए कितने पन्ने होते है संविधान में।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप में हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद बने अनुराग ठाकुर पूछते हैं, “….कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टीट्यूशन में .कितने..कितने…ऐसे मोटा करके मत बताओ…पेज कितने होते हैं…हां रोज लेकर घूमते रहते हो…कभी खोल कर पढ़ो तो सही…अरे पढ़ते हो नहीं…लहराते फिरते हो….अरे बड़ा संविधान संविधान करते थे…पहले संविधान बनाने वाले को…दादा आपको क्यों दर्द हो रही है…एमरजेंसी उन्होंने लगाई…आप ऐसे ही उल्टा तीर ले रहे हो..।” इस दौरान वीडियो क्लिप में राहुल गांधी भी नजर आ रहे है।
वायरल वीडियो क्लिप 18वीं लोकसभा के संसद की पहली कार्यवाही का है, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। संसद टीवी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इस पूरे अभिभाषण का प्रसारण उपलब्ध है।
1.15.30 सेकेंड के फ्रेम में अनुराग ठाकुर पूछते हैं, “कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टिट्यूशन में? कितने? कितने? ऐसा मोटा करके मत बताओ…पेज कितने होते हैं? रोज ले के घूमते हो…कभी खोल के पढ़ो तो सही…अरे पढ़ते हो नहीं….लहराते फिरते हो…!”
अनुराग ठाकुर जब यह बोल रहे होते हैं, तब राहुल गांधी संसद में मौजूद नहीं थे।
जब अनुराग ठाकुर को बोलने की इजाजत मिली, तब विपक्षी दल के हंगामे के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर आसन को संबोधित करते हुए कहते हैं, “….सर एक सेकेंड…एक सेकेंड…मैं राजनाथ सिंह जी की बात से सहमत हूं, तो ऐसा करते हैं कि प्रेसिडेंट एड्रेस के बाद एक दिन नीट की चर्चा के लिए दे देते हैं।” इसके बाद स्पीकर करते हैं कि आप नोटिस दीजिएगा और फिर मैं निर्णय करूंगा ।
इसके बाद जब अनुराग ठाकुर बोलना (3 मिनट 15 सेकेंड का फ्रेम) शुरू करते हैं, तो विपक्षी सदस्य सदन से बाहर निकल जाते हैं।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि जब अनुराग ठाकुर ने विपक्षी सदस्यों से संविधान को लेकर सवाल पूछा था, तब राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे, बल्कि वे काफी पहले वहां से निकल गए थे।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “वीडियो को एडिट कर दुष्प्रचार फैलाना अब पुराना तरीका हो गया और जनता इस सच्चाई को समझने लगी है।”
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। 18वीं लोकसभा के इसी सत्र से संबंधित राहुल गांधी का एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान जब अनुराग ठाकुर ने संविधान को लेकर विपक्षी सदस्यों से सवाल पूछे थे, तब उस वक्त राहुल गांधी संविधान में मौजूद नहीं थे। राहुल गांधी ठाकुर की स्पीच की शुरुआत के साथ ही अन्य विपक्षी सदस्यों के साथ सदन से बाहर निकल गए थे।
- Claim Review : संविधान को लेकर पूछे गए अनुराग ठाकुर के सवाल का जवाब नहीं दे पाए राहुल गांधी।
- Claimed By : FB User-राजा निगम
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...