X
X

Fact Check: “आलू से सोना” बनाए जाने के दावे के साथ वायरल PM मोदी का वीडियो एडिटेड और ऑल्टर्ड है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "आलू से सोना" बनाए जाने के दावे के साथ वायरल वीडियो एडिटेड है। नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक सभा में "आलू से सोना" वाले बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। हालांकि, एडिटेड वीडियो क्लिप में उनके बयान के चुनिंदा अंश को शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वह "आलू से सोना" बनाने की बात कर रहे हैं।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Jul 19, 2023 at 06:06 PM
  • Updated: Jul 19, 2023 at 08:19 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आलू उत्पादन से संबंधित नीति की घोषणा करते हुए आलू से सोना बनाने का दावा किया और कहा कि इससे देश को विदेश मुद्रा हासिल करने में मदद मिलेगी।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है, जिसे दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। ऑरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन पर निशाना साधा था उनके इसी बयान को संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने “आलू से सोना” बनाने की बात की, लेकिन वह वास्तव में राहुल गांधी पर उनके कथित बयान को लेकर तंज कस रहे थे, जिसमें उन्हें “आलू से सोना” बनाने की बात करते हुए सुना जा सकता है। वास्तव में राहुल गांधी का यह वायरल वीडियो क्लिप फेक और ऑल्टर्ड था, जिसे उनके खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया गया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि उन्होंने “आलू से सोना” बनाने की बात की थी। हकीकत में राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने की बात नहीं की थी, बल्कि उन्होंने इस बात को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते राहुल गांधी के भाषण के संपादित अंश को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था, जिसे सुनकर यह लगा कि उन्होंने “आलू से सोना” बनाने की बात की है। गुजरात की एक चुनावी रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि वह ऐसी मशीन लाएंगे, जहां “एक तरफ से आलू डालेंगे और दूसरी तरफ से सोना” निकलेगा।

क्या है वायरल?

इंस्टाग्राम यूजर ‘pra.yadav.583’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, “आलू से सोना बनाएं, ओरिजिनल वीडियो मिल गई।”

इस वीडियो करीब 80 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है और कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है, “………आलू के लिए क्लस्टर बनाने का बीड़ा हमने उठाया है। कुछ महीने पहले ही कृषि उत्पादकों को निर्यात करने से जुड़ी हुई एक बड़ी नीति हमने बनाई….आलू से सोना बनाना और देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी।”

स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप किसी भाषण का संपादित अंश है और यह नेताओं और राजनीतिक शख्सियतों के खिलाफ दुष्प्रचार का सर्वाधिक प्रचलित तरीका है। वायरल वीडियो क्लिप के संदर्भ को समझने के लिए हमने न्यूज सर्च की मदद ली। “पीएम मोदी आलू सोना” की-वर्ड से सर्च करने पर हमें वन इंडिया हिंदी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर करीब चार साल पहले का अपलोड किया हुए बुलेटिन मिला, जो वायरल वीडियो क्लिप का ऑरिजिनल स्रोत है और इसे सुनकर संदर्भ स्पष्ट हो जाता है।

वास्तव में यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पीएम मोदी की चुनावी सभा का है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के “आलू से सोना” वाले कथित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “……भाइयों और बहनों हम ऐसे वादे नहीं करते हैं, जिससे जनता बेचारी बेचैन हो जाए। वरना ऐसे भी लोग हमारे देश में हैं, ऐसे बुद्धिमान, ऐसे तेजस्वी लोग हैं….वो आलू से सोना बनाते हैं। वो काम हम नहीं कर सकते भाई। माफ करना। मैं आलू से सोना नहीं बना सकता और न मेरी पार्टी आलू से सोना बना सकती है। और इसलिए जिनका मन करता है, आलू से सोना बनाना, वो जरूर उनके पास चले जाए। हम आपको ये वादा नहीं दे सकते और न ही हम ये वादा निभा सकते हैं। हम झूठ नहीं बोल सकते जी। हम तो जो कर सकते हैं….इतना बताते हैं कि हम कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, हम आलू का वैल्यू एडिशन करेंगे। आलू से चिप्स बन जाए, बाजार में बिक जाए। हम ऐसे काम करेंगे जो आप भी समझते हैं, मैं भी समझता हूं। आपको उपज का सही दाम भी मिलेगा और देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी।”

हमें यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी लगा मिला, जिसे चार साल पहले अपलोड किया गया है।

स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “आलू से सोना” वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे। लेकिन क्या राहुल गांधी ने वास्तव में ऐसा बयान दिया था।

सर्च में हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक यू-ट्यूब हैंडल पर पर 16 नवंबर 2017 को अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने का बयान नहीं दिया था, बल्कि उन्होंने इसे नरेंद्र मोदी का बयान बताकर उनकी आलोचना की थी।

वीडियो में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “…….आलू के किसानों से कहा कि ऐसी मशीन लगाऊंगा कि इस साइड से आलू घुसेगा और उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो और उस साइड से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है। मेरे शब्द नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी के शब्द हैं।”

सर्च में हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुए उनका यह वीडियो मिला। 13 नवंबर 2017 का यह वीडियो वास्तव में गुजरात के पाटन में उनके चुनावी भाषण का है। 17 मिनट 50 सेकेंड के फ्रेम से सुनने पर स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने “आलू से सोना” वाला बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलू के किसानों से वादा किया था कि वह ऐसी मशीन लगाएंगे कि एक साइड से आलू डालने पर दूसरी साइड से सोना निकलने लगेगा। राहुल गांधी साफ-साफ कहते हैं कि ये नरेंद्र मोदी के शब्द हैं, न कि उनके।

न्यूज सर्च में हमें “Indian National Congress – BIHAR” के आधिकारिक फेसबुक पेज से कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान मिला, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के नाम से वायरल बयान को फेक बताते हुए कहा था, “…आपको तो याद है आलू से सोना….ये किसके शब्द थे। माननीय नरेंद्र मोदी जी के शब्द थे। राहुल गांधी दोहरा रहे थे…गुजरात की एक रैली में। बड़े सुनियोजित तरीके से…..ये जो 18-18 घंटे जागते हैं न., यही काम करने के लिए जागते हैं।”

कांग्रेस बिहार के फेसबुक पेज से शेयर किया गया पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के नाम से वायरल “आलू से सोना” वाले बयान का खंडन किया है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो को एडिटेड बताते हुए इसे नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार बताया। उन्होंने कहा, “विपक्ष मुद्दाविहीन है और इस वजह से वह इस तरह के हथकंडे अपनाने में लगा हुआ है।”

वायरल वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को करीब 3000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आलू से सोना” बनाए जाने के दावे के साथ वायरल वीडियो एडिटेड है। नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक सभा में “आलू से सोना” वाले बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। हालांकि, एडिटेड वीडियो क्लिप में उनके बयान के चुनिंदा अंश को शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वह “आलू से सोना” बनाने की बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के नाम से वायरल “आलू से सोना” वाला बयान भी फेक और ऑल्टर्ड है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर वायरल किया गया। वास्तव में राहुल गांधी ने 2017 में गुजरात के पाटन की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने आलू किसानों से ऐसी मशीन का वादा किया था, जिससे एक तरफ से आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकलेगा। लेकिन उनके इस वीडियो क्लिप के चुनिंदा अंश को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि राहुल गांधी ने “आलू से सोना” निकालने वाला बयान दिया था।

  • Claim Review : नरेंद्र मोदी ने किया आलू से सोना बनाने का दावा।
  • Claimed By : Insta User-pra.yadav.583
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later