Fact Check: अमृता फडणवीस की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की वायरल तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं।
- By: Ankita Deshkar
- Published: Oct 19, 2022 at 11:08 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमृता फडणवीस पुणे की जलमग्न सड़कों की ओर इशारा करते हुए अपने पति को बाढ़ के बाद पुणे की दयनीय स्थिति दिखा रहीं है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में तस्वीर को फर्जी पाया।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ईशान तुपे ने फेसबुक पर एडिटेड तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा: “अनुवाद: श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस ने ‘बाढ़ पुणे शहर के वास्तुकार’ श्री देवेंद्र फडणवीस को खेदजनक स्थिति दिखाई। उन्होंने पुणे में पिछले 5 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को सामने लाया। धन्यवाद अमृता। एक आम पुनेकर।”
यहां पोस्ट और आर्काइव वर्जन देखें।
पड़ताल:
विश्वास न्यूज ने तस्वीर की जांच शुरू की। फोटो दिखने में ही एडिटेड लग रही थी। हमने वायरल तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।
हमें बाढ़ की सड़कों की दोनों असली तस्वीरें एक ट्विटर अकाउंट, पुनेरी गाइड पर मिलीं, जिसे 14 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा है, ‘पुणे में भारी बारिश; सड़कें नदियों में बदल जाती हैं #पुनेरेन #मानसून #पुणे।’ इस तस्वीरों में अमृता फडणवीस नहीं थीं।
हमें ये तस्वीरें पीआई न्यूज की वेबसाइट पर भी मिलीं। खबर में कहा गया है: लौटती बारिश ने राज्य भर में अनाज को तबाह कर दिया है। पुणे में भी बारिश की वापसी ने पुणे के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अभी तक देखा गया था कि मुंबई की सड़कें बारिश के कारण पानी में डूबी हुई थीं, लेकिन अब महज डेढ़ घंटे की बारिश में पुणे की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।”
फिर हमने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस की तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
हमें अमृता फडणवीस की मूल तस्वीर उनके ट्विटर प्रोफाइल पर 16 जुलाई, 2021 को पोस्ट की गई मिली। उन्होंने मुंबई के गड्ढों और बाढ़ की सड़कों के खिलाफ एक अभियान के दौरान इस तस्वीर को पोस्ट किया था।
हमें इस बारे में एक मराठी वेबसाइट एबीपी माज़ा पर एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली।
जांच के अगले चरण में हमने भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी से बात की। उन्होंने कहा कि वायरल तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने मुंबई की जलजमाव वाली सड़कों पर तस्वीरें क्लिक की थीं। इन तस्वीरों एडिट कर साझा किया गया है। इन तस्वीरों को पोस्ट करने वाले यूजर एनसीपी से ताल्लुक रखते हैं और यह न सिर्फ बीजेपी, बल्कि फडणवीस दंपती को बदनाम करने की उनकी कोशिश है। मैं झूठी सूचना फैलाने के ऐसे कृत्यों की निंदा करता हूं ।
जांच के आखिरी चरण में हमने फेसबुक यूजर ईशान तुपे के प्रोफ़ाइल की जांच की, जिन्होंने एडिटेड तस्वीरें पोस्ट की थीं। वह एक राकांपा राजनेता हैं और उन्हें फेसबुक पर 9,439 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की वायरल तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं।
- Claim Review : श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ में डूबे पुणे शहर के वास्तुकार को खेदजनक स्थिति दिखाई
- Claimed By : FB user Eshan Chetan Tupe
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...