विश्वास न्यूज की पड़ताल में अमेरिकी डॉलर में लगी बाबा साहब अंबेडकर की फोटो फर्जी साबित हुई। पड़ताल में पता चला कि 100 डॉलर के नोट की अब तक कि किसी भी सीरीज पर अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं छपी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले सप्ताह बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उनसे जुड़ी कई फर्जी खबरें वायरल हो रही है। अब उनसे संबंधित एक दावे को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में अमेरिका के 100 डॉलर के नोट पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो छपी हुई है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने 100 डॉलर के नोट में डॉ. अंबेडकर की फोटो लगाई है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर गलत साबित होती है। 100 डॉलर के नोट की अब तक कि किसी भी सीरीज पर अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं छपी है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर पैगम्बर सिंह चौधरी ने 25 अप्रैल को वायरल पोस्ट शेयर किया। वायरल तस्वीर में लिखा है, “जो काम भारत नहीं कर पाया वह काम अमेरिका ने कर दिखाया || अमेरिका के करेंसी पर बाबा साहब अंम्बेडकर का फोटो ॥ जय भीम जय मुलनिवासी”
कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट के तथ्य को हूबहू लिखा गया है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया। जहां हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। फिर हमने अमेरिकी करेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर को ढूंढना शुरू किया। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फेडरल रिजर्व वर्तमान समय में $1, $2, $5, $10, $20, $50 और $100 के नोट जारी करता है। 100 डॉलर के नोट के डिजाइन में चार बार बदलाव किए गए हैं, लेकिन हर बार नोट पर बेंजामिन फ्रैंकलिन की ही तस्वीर लगाई गई। ऐसा कभी नहीं हुआ, जब अमेरिका ने किसी दूसरे देश के महापुरुष की फोटो अपने डॉलर पर लगाई हो।
100 डॉलर के नोट में किए गए बदलाव को यहां देखा जा सकता है।
जांच के दौरान हमें इंटरनेट पर कुछ ऐसे वेबसाइट भी मिले, जो अमेरिकी 100 डॉलर के नोट पर मनपसंद तस्वीर लगाने की अनुमति देता है। वायरल तस्वीर और वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चला कि दोनों नोट का सीरियल नंबर समान है।
वायरल पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के डिप्टी एडिटर (बिजनेस) के मनीष मिश्रा के साथ संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताया।
पहले भी कई बार यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज ने की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हो।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत मे तस्वीर को वायरल करने वाले यूजर के फेसबुक प्रोफाइल की जांच की। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक यूजर पैगम्बर सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फेसबुक पर उनके 327 फ्रेंड्स है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अमेरिकी डॉलर में लगी बाबा साहब अंबेडकर की फोटो फर्जी साबित हुई। पड़ताल में पता चला कि 100 डॉलर के नोट की अब तक कि किसी भी सीरीज पर अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं छपी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।