Fact Check: अंबानी परिवार ने नहीं किया अयोध्या में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का ऐलान, फर्जी दावा हो रहा वायरल
अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की योजना है लेकिन यह सरकार का प्रोजेक्ट है। अंबानी परिवार की तरफ से अयोध्या में सोलर प्लांट लगाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया था।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jan 18, 2022 at 04:18 PM
- Updated: Jan 19, 2022 at 01:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राम मंदिर का मुख्य मुद्दा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की फोटो पोस्ट की गई है। साथ में दावा किया गया है कि अंबानी परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने का ऐलान किया था।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। अंबानी परिवार ने इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया था।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘कनक मिश्र’ ने 17 जनवरी 2022 को इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा,
अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट
ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन
अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर
ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही थी,
अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी.
प्रारब्ध भी समय के अनुसार ही मोहरे चुनता है।
पैसा तो कई खरबपतियों के पास होगा पर नियति के द्वारा चुने जाने वाले किरदार तय
होते हैं.
सियावर रामचंद्र जी की जय
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से न्यूज सर्च की। इसमें हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे साबित हो सके कि अंबानी परिवार ने अयोध्या में सोलर प्लांट लगाने का ऐलान किया था।
इसकी और पड़ताल करने के लिए हमने दूसरे कीवर्ड से सर्च जारी रखी। इसमें दैनिक जागरण में 17 जुलाई 2021 को छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर को सोलर लाइट से चमकाने की तैयारी है। इसके लिए सौर ऊर्जा विभाग सर्वे कर चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस पर नजर रखे हुए हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
इसकी और पुष्टि के लिए हमने राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा से भी संपर्क साधा। उन्होंने कहा, अंबानी परिवार राम मंदिर में कोई सोलर प्लांट नहीं लगा रहा है। यह दावा गलत है।
हमने फैजाबाद दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी से भी बात की। उनका कहना है, यह योजना सरकार की है। इसमें अंबानी परिवार द्वारा सोलर प्लांट लगवाने के ऐलान की बात गलत है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी इस तरह का दावा वायरल हुआ था। संबंधित फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
गलत दावे को पोस्ट करने वाली फेसबुक यूजर ‘कनक मिश्र’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित हैं। वह जुलाई 2018 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की योजना है लेकिन यह सरकार का प्रोजेक्ट है। अंबानी परिवार की तरफ से अयोध्या में सोलर प्लांट लगाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया था।
- Claim Review : अंबानी परिवार ने अयोध्या में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का ऐलान किया था
- Claimed By : FB USER- कनक मिश्र
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...